'अल्ला हू अकबर' का नारा लगाकर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, फ्रांस में 1 की मौत- 2 गंभीर घायल

फ्रांस की राजधानी पेरिस में फिर एक बार आम लोगों पर हमले की खबर है। यहां के फेमस एफिल टॉवर घूमने आए पर्यटकों पर अचानक चाकूओं से हमला कर दिया गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

 

France Attack. पेरिस के प्रसिद्ध एफिल टॉवर के पास घूम रहे लोगों पर एक व्यक्ति ने चाकूओं से हमला कर दिया। इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 2 लोग गंभीर तौर पर घायल हो गए हैं। फ्रांस के गृह मंत्री ने बताया कि हमला करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। फ्रांस में इस तरह से अचानक हमले की घटनाएं आम हो गई हैं। अभी पिछले महीने ही एक व्यक्ति ने अल्ला हू अकबर का नारा लगाकर गोलीबारी की थी।

एफिल टॉवर के पास हुई वारदात

Latest Videos

रिपोर्ट्स की मानें तो चाकूबाजी की यह घटना पेरिस के फेमस एफिल टॉवर के पास हुई। यहां राहगीरों पर अचानक हमला बोल दिया गया। फ्रांस के होम मिनिस्टर ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी शेयर की और हमलावर की गिरफ्तारी की जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार पेरिस के क्वाई डे ग्रेनेले आसपास चाकूबाजी की घटना हुई है। मंत्री ने आम लोगों से सावधान रहने की अपील की है जबकि घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराकर ईलाज कराया जा रहा है।

हमलावर ने की थी नारेबाजी

पेरिस के एफिल टॉवर हमले में यह बात भी निकलकर सामने आ रही है कि चाकूबाजी करने वाले व्यक्ति ने अल्ला हू अकबर का नारा लगाया और लोगों पर ताबड़तोड़ चाकूओं के वार करना शुरू कर दिया। न्यूज एजेंसी एएफपी ने नारेबाजी की बात बताई है जबकि न्यूज एजेंसी रायटर ने नारेबाजी की पुष्टि नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया गया है कि हमलावर कट्टरपंथी इस्लाम का पालन करने वाला है और वह मानसिक तौर पर बीमार लग रहा है। दूसरी तरफ फ्रांस के आतंकवाद विरोधी अभियोजक ऑफिस ने यह क्लियर किया है कि अभी तक इस घटना की जांच उन्हें नहीं सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें

इजरायल ने मोसाद के वार्ताकारों को कतर से वापस आने का कहा, हमास के साथ सीजफायर फिर अधर में लटकी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस