
Australian Army Chief in India: ऑस्ट्रेलियाई सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल साइमन स्टुअर्ट ने सोमवार के दिन सीओएएस जनरल उपेंद्र द्विवेदी संग खास मुलाकात की। इस दौरान दोनों की बातचीत सैन्य स्तर पर आधारित रही। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई प्रमुख ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जिक्र करते हुए दिखाई दिए। दोनों देशों के सेना प्रमुख के बीच चर्चा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ाने, सैन्य-से-सैन्य जुड़ाव को गहरा करने और क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति में सहयोग देने को लेकर थी। वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ लेफ्टिनेंट जनरल स्टुअर्ट ने खास बातचीत की थी, जिसमें उन्हें ऑपरशन सिंदूर और भारत के रक्षा स्तर को लेकर जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें- Ukraine War: जेलेंस्की ने पीएम मोदी को दी रूसी हमलों की जानकारी, फोन पर हुईं ये बातें
इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल साइमन स्टुअर्ट को सोमवार के दिन दिल्ली में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सम्मानित किया गया था। बहुत कम लोगों को ये पता है कि लेफ्टिनेंट जनरल स्टुअर्ट का भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ एक गहरा कनेक्शन है। दोनों ने 2015 में अमेरिका के आर्मी वॉर कॉलेज में साथ में शिक्षा ली थी, जिसके चलते उनके बीच का रिश्ता और मजबूत हो गया।
ये भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश के बीच क्या सुधरेंगे हालत? इस अहम बैठक पर रहेगी नजर
साथ ही पिछले कुछ सालों में भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों में मजूबती देखने को मिली है। विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि दोनों देशों का सहयोग तेजी से बढ़ रहा है। नए क्षेत्रों में भी मिलकर ये काम कर रहे हैं, जिससे द्विपक्षीय और वैश्विक स्तर पर नए अवसर प्राप्त होते हुए नजर आ रहे हैं। ये मीटिंग दोनों देशों के लिए रक्षा के लिहाज से ही नहीं बल्कि कई स्तर पर खास साबित हुआ है। इस वक्त भारतीय सेना एलमुनी कनेक्ट को बझडावा देने का काम कर रही है। इसके लिए डेटाबेस बनाए जा रहे हैं। सैन्य अधिकारियों के लिए एलुमनी कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। भारतीय सेना के एक बयान के मुताबिक आज के समय में साझेदारी में सहयोग और प्रतिस्पर्धा दोनों का महत्व है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।