ऑस्ट्रेलिया में हिंदू संगठनों ने कहा- हिंदुओं को बदनाम करना बंद किया जाए, पत्र लिख कीं ये 3 मांगें

ऑस्ट्रेलिया के सीनेटर द्वारा RSS-VHP को नया नाजी बताए जाने पर आस्ट्रेलिया के हिंदू समुदाय ने विरोध दर्ज कराया है। हिंदू समुदाय ने पत्र लिख कहा कि पिछले 2-3 साल से ऑस्ट्रेलिया में कुछ चुने हुए प्रतिनिधि सदन के बाहर और अंदर  उनके खिलाफ झूठा एजेंडा चलाया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2021 9:40 AM IST / Updated: Mar 11 2021, 03:32 PM IST

मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के सीनेटर द्वारा RSS-VHP को नया नाजी बताए जाने पर आस्ट्रेलिया के हिंदू समुदाय ने विरोध दर्ज कराया है। हिंदू समुदाय ने पत्र लिख कहा कि पिछले 2-3 साल से ऑस्ट्रेलिया में कुछ चुने हुए प्रतिनिधि सदन के बाहर और अंदर  उनके खिलाफ झूठा एजेंडा चलाया जा रहा है।  

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स स्टेट से सीनेटर डेविड शोएब्रिज ने हाल ही में स्टेट असेंबली में विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस को नए नाजी संगठन करार दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने इन संगठनों पर प्रतिबंध लगाए जाने की भी मांग की थी। अब इस मामले में हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है। 

Latest Videos

क्या कहा हिंदुओं ने?
ऑस्ट्रेलिया में शांतिपसंद हिंदू समुदाय को परेशान करने के लिए पिछले कुछ सालों से घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पिछले 2 साल से कुछ चुने हुए नेता हिंदू समुदाय पर सदन के अंदर और बाहर एजेंडे के तहत हमले कर रहे हैं। हाल ही में हम सीनेटर डेविड शोएब्रिज द्वारा लगाए गए हिंदू अतिवाद के आरोपों पर चिंतित हैं। 

समुदाय ने अपने पत्र में लिखा, ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हिंदू यहां के परंपराओं और जीने के तरीकों को अपना रहे हैं। साथ ही वे हिंदू परंपराओं का भी पालन कर रहे हैं, ताकि ऑस्ट्रलिया में बहुसंस्कृति बढ़ सके। हिंदू शांति पसंद है और शांति को बढ़ाने में विश्वास करता है। साथ ही यह दूसरे धर्मों का आदर करना भी सिखाता है। 

समुदाय ने कहा, हाल ही में हिन्दू फोबिक हमले, जाति आधारित भेदभाव और दहेज प्रथा जैसी पुरानी प्रथाओं पर आधारित काल्पनिक हमले हैं। ये काल्पनिक आरोप ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया पर हिंदुओं पर हमले और अपशब्द को बढ़ावा देते हैं। इतना ही नहीं इसी के चलते समुदाय के लोगों को अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों द्वारा धमकियां भी मिलती हैं, यह समुदाय के उत्पीड़न की वजह है। 

हिंदुओं ने रखीं ये 3 मांगें 
हिंदू समुदाय ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के हिंदू समुदाय के सदस्यों पर ये हमले प्रोपेगेंडा के तहत किए जा रहे हैं, इससे समुदाय की छवि खराब हो रही है। हम इन झूठे आरोपों को नकारते हैं। इतना ही नहीं समुदाय ऑस्ट्रेलियाई समुदाय में शांति और सद्भाव को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा।   

1- हम डेविड शोएब्रिज से अपील करते हैं कि उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, उनके सबूत पेश करें। कानून और समुदाय उन पर कार्रवाई करेगा। 

2- हम मांग करते हैं कि सरकार और संबंधित एजेंसियां हिंदू समुदाय के खिलाफ इन हमलों और हिंदू फोबिया को बंद करवाना सुनिश्चित करे। 

3- हम हिंदू समुदाय और अन्य समुदायों से अपील करते हैं कि ऑस्ट्रलिया ऐसी जगह बनाई जाए, जहां सभी शांति पसंद लोग जो कानून में विश्वास करते हैं, यहां रह सकें। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ
Bihar Flood News : डूबे गांव और घरों में पानी, अब इस नए खतरे ने बिहार में उड़ाई लोगों की नींद