ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम होंगे एंथनी अल्बनीज़, पीएम स्कॉट मॉरिसन ने हार स्वीकारने के बाद किया बड़ा ऐलान

आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चुनावों में देश की सत्ता में बदलाव हो गया है। निवर्तमान प्रधानमंत्री स्काट मॉरिसन ने अपनी हार स्वीकार करते हुए विपक्ष के नेता को प्रधानमंत्री के लिए मिली जीत पर बधाई दी है। 

Dheerendra Gopal | Published : May 21, 2022 1:18 PM IST / Updated: May 21 2022, 07:09 PM IST

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। निवर्तमान प्रधानमंत्री मॉरिसन ने शनिवार को यह ऐलान किया कि राष्ट्रीय चुनाव में वह हार चुके हैं। विपक्ष के नेता एंथनी अल्बनीज़ देश के नए प्रधानमंत्री होंगे। हार स्वीकार करने के बाद स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि उन्होंने विपक्ष के नेता और आने वाले प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीज़ से बात की है और मैंने उन्हें उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी है।

लेबर पार्टी को मिली है जीत

Latest Videos

ऑस्ट्रेलिया में 2022 के संघीय चुनाव में विपक्षी लेबर पार्टी को जीत मिली है। लेबर पार्टी ने प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया है। लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बनीज़ अब देश के नए पीएम होंगे। स्कॉट मॉरिसन ने शनिवार को हार मान ली, जिससे एंथनी अल्बनीज़, ऑस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी के नेता के लिए राह आसान हो गया। स्कॉट मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलिया की लिबरल पार्टी के नेता के रूप में पद छोड़ने का भी फैसला किया है। इससे साफ है कि मॉरिसन की जगह पर विपक्ष को कोई दूसरा नेता चुनना पड़ेगा। 

हार की पूरी जिम्मेदारी ली स्कॉट मॉरिसन ने...

स्कॉट मॉरिसन ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि आज रात मेरे सहयोगियों के लिए, जिन्हें बहुत मुश्किल खबरों से जूझना पड़ा है। हम अपनी सीट हार गए हैं, एक नेता के रूप में जीत और हार की जिम्मेदारी लेता हूं। यही नेतृत्व की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि पार्टी की मीटिंग में वह नए नेतृत्व को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी के नेता पद को भी छोड़ूंगा। मुझे इस महान पार्टी का नेतृत्व करने और नेतृत्व करने का बड़ा सौभाग्य मिला है। 

एंथनी अल्बानीज़ कौन है?

एंथोनी अल्बनीज देश के 31वें प्रधानमंत्री होंगे। एंथोनी वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी के नेता हैं। उन्होंने 1996 से ऑस्ट्रेलिया में संसद सदस्य के रूप में कार्य किया है। वह 2013 में ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधान मंत्री थे और 2007 और 2013 के बीच कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां