महिला ने 16वें बच्चे को दिया जन्म, जानें क्यों रखे हैं C कैपिटल लेटर से सभी के नाम

कार्लोस भी अपनी पत्नी के फेवर में हैं। पैटी ने 5 मई को क्लेटन को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि इस बच्चे के जन्म के समय में 40 सप्ताह तक प्रेग्नेंट रही जो सबसे लंबी थी इससे पहले मैंने 38 सप्ताह में बच्चों को जन्म दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2021 12:10 PM IST

वर्ल्ड डेस्क. एक महिला के ने अपने 16वें बच्चे को जन्म दिया है। नॉर्थ कैरोलिना के शारलोट (Charlotte) में रहने वाले इस दंपत्ति ने अपने सभी बच्चों के नाम अंग्रेजी के C लेटर से शुरू किया है। 39 वर्षीय पैटी हर्नांडेज (Patty Hernandez) ने अपने न्यू बॉन बेबी का नाम क्लेटन रखा है। उनके अनुसार, उन्होंने C लेटर से नाम रखकर अपने परिवार की परंपरा को जारी रखा है। आइए बताते हैं उन्होंने अपने बच्चों का नाम C लेटर से क्यों रखा है।

इसे भी पढ़ें- जानिए कौन है पाकिस्तान की पहली हिंदू असिस्टेंट कमिश्नर, सोशल मीडिया में हो रही जमकर तारीफ

पिता के सम्मान के लिए रखा नाम 
पैटी हर्नांडेज़ ने सभी बच्चों के पिता कार्लोस के सम्मान में रखा है। पैटी ने बताया कि उन्होंने अपने पति के साथ अपने 16वें बच्चे के नाम के लिए बहुत सोचा था। हमें नाम नहीं मिल रहा था फिर हमने विचार किया और क्लेटन नाम रखा। उन्होंने बताया कि उनके 16वीं प्रग्नेंसी सबसे कठिन थी। लेकिन इसके बाद भी वो आगे बच्चा प्लान करने के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें- ब्रिटिश लड़की ने किया शादी से इनकार; तो गुंडे ने उठाया खौफनाक कदम, हर तरफ दिखा खून ही खून

पैटी ने बताया कि उनकी खुद की सफाई कंपनी है। बड़े परिवार को लेकर उनका कहना है कि यह भगवान का आशीर्वाद है। भगवान ने हमें इन सभी बच्चों के साथ आशीर्वाद दिया है, मुझे पता है कि कुछ लोगों को ये अच्छा नहीं लगता और कमेंट भी करते हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा परिवार इतना बड़ा होगा। कार्लोस भी अपनी पत्नी के फेवर में हैं। पैटी ने 5 मई को क्लेटन को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि इस बच्चे के जन्म के समय में 40 सप्ताह तक प्रेग्नेंट (pregnancy) रही जो सबसे लंबी थी इससे पहले मैंने 38 सप्ताह में बच्चों को जन्म दिया था। 

नर्सों ने पहचान लिया
उन्होंने बताया कि दूसरे बच्चे अपने सबसे छोटे भाई से जल्द मिलना चाहते हैं। जब वह डिलीवरी के लिए अस्पताल आईं तो यहां के मेडिकल स्टॉफ ने मुझे पहचान लिया था। पैटी और उनके पति हर हफ्ते अपने बच्चों के खाने  के लिए  650 पाउंड खर्च करते हैं। उसके लिए उन्हें सरकार से कोई सपोर्ट नहीं मिलता है।  
 

Share this article
click me!