सार
पाकिस्तान में इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहां लाहौर में ब्रिटिश छात्रा की सिर्फ इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी गई, क्यों कि उसने शादी से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में रहने वाले युवक ने ब्रिटिश छात्रा को शादी के लिए प्रपोज किया था, जब लड़की ने मना कर दिया तो उसकी हत्या कर दी गई।
लाहौर. पाकिस्तान में इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहां लाहौर में ब्रिटिश छात्रा की सिर्फ इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी गई, क्यों कि उसने शादी से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में रहने वाले युवक ने ब्रिटिश छात्रा को शादी के लिए प्रपोज किया था, जब लड़की ने मना कर दिया तो उसकी हत्या कर दी गई।
दरअसल, ब्रिटिश छात्रा माहिरा जुल्फिकार एक शादी में शामिल होने पाकिस्तान आई थीं। लेकिन ब्रिटेन में पाकिस्तान को कोरोना की ब्लैक लिस्ट में डाला गया है। ऐसे में यहां से लौटने पर क्वारंटीन के समय बहुत अधिक फीस ली जाती है। इससे बचने के लिए मायरा पाकिस्तान में ही रुक गई।
स्थानीय गुंडों ने किया हमला
माहिरा लंदन में रहती थीं और वहां कानून की पढ़ाई कर रही थीं। वे अपने दोस्त तबस्सुम की शादी में शामिल होने पाकिस्तान आई थीं। यहां वे अपनी दादी के यहां रुकी थीं। सोमवार को लाहौर में उनका शव मिला। बताया जा रहा है कि मायरा पर 4 लोगों ने हमला किया। उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाहौर के स्थानीय गुंडे साद और जहीर माहिरा को परेशान कर रहे थे। माहिरा ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जबरन करना चाहते थे शादी
साद और जहीर मायरा से जबरन शादी करना चाह रहे थे। उन्होंने मायरा को धमकी भी दी थी। हालांकि, पुलिस भी उनसे मिली थी। पुलिस ने दोनों पर कार्रवाई करने की बजाय माहिरा की दोस्त को ही हिरासत में ले लिया। माहिरा को दो गोलियां लगी थीं।