Shocking News:बैंकॉक में चेन्नई की 2 महिलाओं के सूटकेस में मिले सांप-गिरगिट जैसे 109 जंगली जानवर

Published : Jun 30, 2022, 12:52 PM ISTUpdated : Jun 30, 2022, 01:31 PM IST
 Shocking News:बैंकॉक में चेन्नई की 2 महिलाओं के सूटकेस में मिले सांप-गिरगिट जैसे 109 जंगली जानवर

सार

बैंकॉक (थाइलैंड) में जानवरों की तस्करी(smuggling live animals) एक चौंकाने वाला मामला दुनियाभर के मीडिया की सुर्खियों में है। यहां के स्वर्णभूमि हवाई अड्डे( Suvarnabhumi Airport) पर दो भारतीय महिलाओं के 2 सूटकेस में 100 से अधिक जिंदा एनिमल्स मिले। चेकिंग के दौरान एक्सरे में जब सूटकेस में हलचल दिखी, तब अधिकारियों को शक हुआ था। दोनों महिलाओं को अरेस्ट किया गया है।

बैंकॉक. थाइलैंड में सूटकेस में भरकर जिंदा जानवरों की तस्करी(smuggling live animals) के मामले में दो भारतीय महिलाओं को अरेस्ट किया गया है। जानवरों की इस तरह से तस्करी का यह चौंकाने वाला मामला दुनियाभर के मीडिया की सुर्खियों में है। यहां के स्वर्णभूमि हवाई अड्डे( Suvarnabhumi Airport) पर दो भारतीय महिलाओं के 2 सूटकेस में 100 से अधिक जिंदा एनिमल्स मिले। चेकिंग के दौरान एक्सरे में जब सूटकेस में हलचल दिखी, तब अधिकारियों को शक हुआ था। 

दो सूटकेस में इतने सारे जानवर देखकर अधिकारी हैरान हुए
थाइलैंड के नेशनल पार्क, वाइल्ड लाइफ और प्लांट कन्जर्वेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि एक्सरे जांच के दौरान दो सूटकेस में 109 जंगली जानवर भरे मिले। इनमें  दो सफेद साही(white porcupines),दो आर्मडिलोस, 50 गिरगिट और 20 सांप मिले। आर्माडिलो(Armadillo) एनिमल साउथ अमेरिका का सबसे विचित्र प्राणी है। यह विपत्ति के समय अपने आप को समेट कर काफी छोटा कर लेता है। यह दुनिया का एक ऐसा जीव है, जिसकी बाहरी त्वचा बुलेप्रूफ जैकेट के सामान होती है। जिन महिलाओं को पकड़ा गया उनका नाम  38 वर्षीय नित्या राजा और 24 वर्षीय जकिया सुल्ताना इब्राहिम  है। दोनों पर वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेशन एंड प्रोटेक्शन एक्ट-2019, एनिमल डिसीज एक्ट आफ 2015 और कस्टम्स एक्ट-2017 के तहत कार्रवाई की गई है। थाइलैंड के नेशनल पार्क की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, हवाई अड्डे की एक्स-रे मशीनों को उनके बैग में संदिग्ध वस्तुएं मिलीं। जब सूटकेस खोला तो अंदर दो सफेद साही, दो आर्मडिलोस, 35 कछुए, 50 गिरगिट और 20 सांप मिले। ये महिलाएं भारत के चेन्नई हवाई अड्डे से यहां पहुंची थीं।

कई प्रजातियों के अस्तित्व पर खतरा बना हुआ है
वाइल्डलाइफ ट्रैफिकिंग एलायंस के अनुसार, दुनिया भर में वन्यजीवों की तस्करी से जानवरों की आबादी को नुकसान पहुंच रहा है। यह स्मगलिंग कई अरब डॉलर की है, जिसे क्रिमिनल नेटवर्क के जरिये बढ़ावा दिया जा रहा है।  यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के अनुसार, अमेरिकी एम्बेंसी में कई एजेंसियां ​​​​हैं, जो थाईलैंड और क्षेत्र के अन्य देशों को वन्यजीव तस्करी से लड़ने में मदद करने के लिए काम कर रही हैं। साथ ही वन्यजीव अपराध को रोकने, लुप्तप्राय प्रजातियों को बचाने और अवैध वन्यजीव उत्पादों की मांग को कम करने के लिए प्रयासरत हैं। 

यह भी पढ़ें
USA में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का रौंगटे खड़ा करने वाला मामला: ट्रक के अंदर गर्मी में जल-भुनकर मर गए 46 प्रवासी
ये हैं दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति, अपनी शादी में खर्च किए थे 750 करोड़ रुपए, जीते हैं लग्जरी लाइफ

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ