
ढाका/नई दिल्ली। बांग्लादेश की सरकार ने आखिरकार मान लिया है कि वहां अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हुई है। इससे पहले तक बांग्लादेश के मुखिया मोहम्मद यूनुस इसे झूठ बता रहे थे। हालांकि, अब उनका कहना है कि शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद से अब तक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के 88 मामले सामने आए हैं। वहीं, यूनुस सरकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम का कहना है कि हिंसा के मामलों में अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आलम ने कहा कि 22 अक्टूबर के बाद हुई घटनाओं का ब्योरा जल्द शेयर किया जाएगा।
बता दें कि बांग्लादेश सरकार ने हिंसा की बात ऐसे समय पर कबूल की है, जब एक दिन पहले ही विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बांग्लादेश की टॉप लीडरशिप से बात की थी। इस दौरान भारत ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमलों का मुद्दा उठाया था। बता दें कि 5 अगस्त को शेख हसीना सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बाद नई दिल्ली और ढाका के बीच यह पहली विदेश सचिव स्तर की बैठक थी।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर मंगलवार को दिल्ली स्थित बांग्लादेश हाईकमीशन के बाहर कई संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान साध्वी ऋतंभरा ज्योति ने प्रदर्शन को लीड किया। इसके अलावा इस्कॉन के लोगों ने भी मार्च निकाला और हिंदुओं समेत चिन्मय दास पर हो रहे अत्याचारों पर एक्शन की डिमांड की। बता दें कि बांग्लादेश की कुल आबादी 17 करोड़ है, जिसमें करीब 8% यानी 1.35 करोड़ हिंदू हैं। 5 अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश के 50 से ज्यादा जिलों में हिंदुओं पर लगातार हिंसक हमले हो रहे हैं।
ये भी देखें :
बांग्लादेश: पेट्रोल छिड़क मूर्तियों को लगाई आग, ढाका के 1 और हिंदू मंदिर को तोड़ा
बांग्लादेश पहुंचे भारत के विदेश सचिव: हिंदुओं पर भारत ने जताई चिंता
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।