बांग्लादेश बना रहा भारत से दूरी? जजों का ट्रेनिंग प्रोग्राम किया रद्द

Published : Jan 05, 2025, 11:51 PM IST
Muhammad Yunus

सार

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत में जजों के ट्रेनिंग प्रोग्राम को रद्द कर दिया है। 50 जजों का भारत आना था, लेकिन अब कार्यक्रम स्थगित। दोनों देशों के रिश्तों में तनाव का असर?

India-Bangladesh relation: भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में काफी खटास आ चुकी है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के फैसले के बाद अब वहां के जज भारत में ट्रेनिंग के लिए नहीं आएंगे। वहां के 50 जजों और ज्यूडिशियल ऑफिसर्स को ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए भारत आना था लेकिन अंतरिम सरकार ने पूरा कार्यक्रम ही रद्द कर दिया। यूनुस सरकार के कानून मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा कि अधिसूचना को रद्द कर दिया गया है।

क्या था पूरा प्रोग्राम?

दरअसल, बांग्लादेश के 50 ट्रेनी जिला एवं सत्र न्यायाधीश, इसके समकक्ष ज्यूडिशियल अधिकारियों, अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज, संयुक्त जिला जज, वरिष्ठ सहयाक जज और सहायक जजों को भारत ट्रेनिंग प्रोग्राम में आना था। बांग्लादेश की लोअर कोर्ट्स के 50 न्यायाधीशों को 10 फरवरी को ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेना था। ये जज, मध्य प्रदेश के नेशनल ज्यूडिशियल अकादमी और स्टेट ज्यूडिशियल अकादमी में एक दिन के ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेते। भारत सरकार को ट्रेनिंग कार्यक्रम का सारा खर्च वहन करना था। लेकिन

यह भी पढ़ें: ट्रंप के शपथ ग्रहण पर झुका रहेगा अमेरिकी झंडा, व्हाइट हाउस का बदलाव से इनकार

दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध

बांग्लादेश के उग्र आंदोलन के बाद पिछले साल 5 अगस्त 2024 को तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्तापलट हो गया। उग्र आंदोलन की वजह से शेख हसीना को देख छोड़ना पड़ा था और सेना ने सत्ता को हाथ में ले लिया था। बाद में 8 अगस्त को नोबल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ। शेख हसीना ने भारत में शरण ली है। उधर, अंतरिम सरकार के गठन के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा में बेतहाशा वृद्धि हुई है। कई मंदिरों को तोड़ दिया गया। वहां के इस्कॉन मंदिर के पुजारियों को अरेस्ट कर लिया गया। हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ भारत ने सख्त आपत्ति जतायी है। इस बीच बांग्लादेश के भारत स्थित उच्चायोग पर हमला के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया।

यह भी पढ़ें:

116 साल की दुनिया की सबसे बुज़ुर्ग महिला का निधन, जानें लंबी उम्र का राज़?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस
पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!