Bangladesh Conflict: प्रदर्शनकारियों ने जेल पर बोला धावा, 500 कैदी छु़ड़ा ले गए

बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध के नाम पर प्रदर्शनकारियों ने उत्पात मचा रखा है। हालात नियंत्रण से बाहर हो गए हैं। पीएम आवास पर हमले के बाद अब विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने जेल पर धावा बोल दिया और 500 कैदी को छुड़ा ले गए।  

Yatish Srivastava | Published : Aug 6, 2024 5:20 AM IST / Updated: Aug 08 2024, 06:14 PM IST

वर्ल्ड न्यूज। बांग्लादेश में हालात बदतर हो गए हैं। आरक्षण को लेकर शुरू हुआ विरोध हिंसक होने के बाद कानून की सीमाओं को लांघता जा रहा है। पीएम आवास में घुसकर लूटपाट करने के बाद आंदोलनकारियों ने जेल पर धावा बोल दिया और 500 कैदियों को छुड़ाकर ले गए। इसके साथ ही इस्कान मंदिर में भी प्रदर्शनकारियों के हमला कर तोड़फोड़ करने की बात सामने आ रही है। पुलिस की एक टुकड़ी मंदिर से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए भेजी गई है। 

भारत में सर्व दलीय बैठक में विदेश मंत्री ने बताए हालात
भारत में बांग्लादेश के हालात को लेकर सर्वदलीय बैठक की जा रही है। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर सभी नेताओं को बांग्लादेश की वास्तविक स्थिति से परिचित करा रहे हैं। विदेश मंत्री ने फिलहाल बांग्लादेश के हालात चिंताजनक बताए हैं। 

Latest Videos

पढ़ें बांग्लादेश में आरक्षण की आग, शेख हसीना का इस्तीफा, जानें 10 बड़े अपडेट्स

होटल में लगा दी आग, 8 की मौत
बांग्लादेश में उग्र प्रदर्शनकारियों ने एक होटल को आग के हवाले कर दिया। जेस्सोरे इलाके स्थित इस होटल में आगजनी से 8 लोगों की जान चली गई जबकि 80 से अधिक लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि जो होटल जलाया गया है वह शेख हसीना की पार्टी के नेता शाहीन चाकलदार का है। डिप्टी कमिश्नर ने आगजनी वालों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही है।

6 पुलिस स्टेशन भी फूंक डाले
प्रदर्शनकारियों ने 6 पुलिस स्टेशन को भी आग के हवाले कर दिया है। चटगांव में उत्पातियों 6 पुलिस स्‍टेशनों को भी आग के हवाले कर दिया है। थानों में आग लगाने के साथ प्रदर्शनकारी हथियार और कारतूस भी लेकर भाग गए। यही नहीं हसीना का पार्टी के नेताओं के घरों को भी निशाना बनाया गया है। इसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। वहीं कई मंदिरों में भी तोड़फोड़ करने के साथ आगजनी की गई है। सेना और पुलिस भी प्रदर्शनकारियों के सामने बेबस नजर आ रही है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
कोलकाता केस: ममता बनर्जी ने मानी 3 मांगें, फिर भी काम पर क्यों नहीं लौटेंगे डॉक्टर
कोलकाता केस: पुलिस इन 10 बड़ी गलतियों ने छीना ममता बनर्जी का सुकून । Kolkata Doctor Case
अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
AAP LIVE: दिल्ली की नई सीएम के तौर पर आतिशी मार्लेना के नाम का हुआ ऐलान