Bangladesh Conflict: प्रदर्शनकारियों ने जेल पर बोला धावा, 500 कैदी छु़ड़ा ले गए

Published : Aug 06, 2024, 10:50 AM ISTUpdated : Aug 08, 2024, 06:14 PM IST
Bangladesh hindu

सार

बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध के नाम पर प्रदर्शनकारियों ने उत्पात मचा रखा है। हालात नियंत्रण से बाहर हो गए हैं। पीएम आवास पर हमले के बाद अब विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने जेल पर धावा बोल दिया और 500 कैदी को छुड़ा ले गए।  

वर्ल्ड न्यूज। बांग्लादेश में हालात बदतर हो गए हैं। आरक्षण को लेकर शुरू हुआ विरोध हिंसक होने के बाद कानून की सीमाओं को लांघता जा रहा है। पीएम आवास में घुसकर लूटपाट करने के बाद आंदोलनकारियों ने जेल पर धावा बोल दिया और 500 कैदियों को छुड़ाकर ले गए। इसके साथ ही इस्कान मंदिर में भी प्रदर्शनकारियों के हमला कर तोड़फोड़ करने की बात सामने आ रही है। पुलिस की एक टुकड़ी मंदिर से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए भेजी गई है। 

भारत में सर्व दलीय बैठक में विदेश मंत्री ने बताए हालात
भारत में बांग्लादेश के हालात को लेकर सर्वदलीय बैठक की जा रही है। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर सभी नेताओं को बांग्लादेश की वास्तविक स्थिति से परिचित करा रहे हैं। विदेश मंत्री ने फिलहाल बांग्लादेश के हालात चिंताजनक बताए हैं। 

पढ़ें बांग्लादेश में आरक्षण की आग, शेख हसीना का इस्तीफा, जानें 10 बड़े अपडेट्स

होटल में लगा दी आग, 8 की मौत
बांग्लादेश में उग्र प्रदर्शनकारियों ने एक होटल को आग के हवाले कर दिया। जेस्सोरे इलाके स्थित इस होटल में आगजनी से 8 लोगों की जान चली गई जबकि 80 से अधिक लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि जो होटल जलाया गया है वह शेख हसीना की पार्टी के नेता शाहीन चाकलदार का है। डिप्टी कमिश्नर ने आगजनी वालों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही है।

6 पुलिस स्टेशन भी फूंक डाले
प्रदर्शनकारियों ने 6 पुलिस स्टेशन को भी आग के हवाले कर दिया है। चटगांव में उत्पातियों 6 पुलिस स्‍टेशनों को भी आग के हवाले कर दिया है। थानों में आग लगाने के साथ प्रदर्शनकारी हथियार और कारतूस भी लेकर भाग गए। यही नहीं हसीना का पार्टी के नेताओं के घरों को भी निशाना बनाया गया है। इसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। वहीं कई मंदिरों में भी तोड़फोड़ करने के साथ आगजनी की गई है। सेना और पुलिस भी प्रदर्शनकारियों के सामने बेबस नजर आ रही है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह