शेख हसीना के घर से प्रदर्शनकारी लूट ले गए साड़ियां-ब्लाउज, देखें PHOTOS

Published : Aug 06, 2024, 08:49 AM ISTUpdated : Aug 06, 2024, 09:35 AM IST
Sheikh Hasina

सार

बांग्लादेश में विरोध बढ़ता ही जा रहा है। शेख हसीना को देश तक छोड़ना पड़ गया है। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास पर धावा बोलकर साड़ियां और कपड़े तक लूट लिए हैं।

वर्ल्ड न्यूज। बांग्लादेश में छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद से संघर्ष काफी बढ़ गया है। हालात ये गए हैं कि प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास पर धावा बोल दिया है। उन्होंने पीएम हाउस में घुसकर वहां से साड़ियां और कपड़े भी लूट लिए। शेख हसीना को देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने ब्रिटेन में शरण के लिए अनुमति मांगी है। फिलहाल जब तक यूके इस मामले में कोई स्पष्ट जवाब नहीं देता है तब तक वह भारत में अस्थायी रूप से प्रवास करेंगी। शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमान ने प्रदर्शनकारी छात्रों से अपील की है कि वह शांत हो जाएं। उनकी जो भी मांगें हैं वह मान ली जाएंगी।

शेख हसीना भारत में, प्रदर्शनकारी लूट ले गए घर
शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया इसके बाद भी प्रदर्शनकारी छात्रों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा था। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने पीएम आवास पर ही धावा बोल दिया और जमकर लूटपाट की। जिसके हाथ जो भी आया वह उठा ले गया। प्रदर्शनकारियों की पीएम आवास पर लूटापाट की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। फोटो में दिख रहा है कि लोग साड़ी-ब्लाउज तक लूट कर ले जा रहे हैं। कुछ प्रदर्शनकारी महिलाएं तो पूरा ब्रीफकेस से उठाकर ले जा रही हैं।

पढ़ें बांग्लादेश के बिगड़े हालात पर मंथन: पीएम मोदी ने की CCS की अध्यक्षता

बांग्लादेश में पीएम आवास पर न पुलिस दिखी, न सेना
शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद मानो पीएम आवास को लावारिस छोड़ दिया गया था, तभी तो प्रदर्शनकारियों ने वहां इतना उत्पात मचाया। पीएम हाउस पर न पुलिस तैनात थी और न ही सेना के जवान नजर आए। प्रदर्शनकारी बेखौफ होकर खुलेआम कमरों के अंदर तक घुसकर लूटपाट कर रहे थे। उन्हें रोकने वाला कोई भी नहीं था।  

ब्रिटेन से अनुमति मिलने तक भारत में रहेंगी शेख हसीना
स्थिति अनुकूल न होने पर पूर्व बांग्लादेशी पीएम ने ब्रिटेन से शरण मांगी है। हालांकि इस संबंध में अभी तक यूके की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है। ऐसी स्थिति में तब तक वह भारत में ही अस्थायी रूप से प्रवास करेंगी। इसके साथ ही लंदन में भारत की ओर से पूर्व बांग्लादेशी पीएम को सुरक्षा सुविधा प्रदान की जाएगी। 

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह