बेगम खालिदा जिया होंगी रिहा: शेख हसीना के देश छोड़ने के कुछ घंटों बाद आदेश जारी

Published : Aug 05, 2024, 11:46 PM ISTUpdated : Aug 06, 2024, 01:32 AM IST
BANGLA Khaleda Zia and Shaikh Hasina

सार

बांग्लादेश में स्थितियां बिगड़ने के बाद शेख हसीना देश छोड़ने पर मजबूर हो गई हैं। पीएम पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद बदले राजनैतिक हालात में पूर्व पीएम खालिदा जिया की रिहाई का आदेश जारी किया गया है।

Ex PM Begum Khaleda Zia release: बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया को जेल से रिहा करने का आदेश राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने दिया है। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा और देश छोड़ने के कुछ ही घंटों बाद बेगम जिया की रिहाई का आदेश जारी कर दिया गया। बेगम खालिदा जिया के अलावा देश में चल रहे आंदोलन के दौरान अरेस्ट किए गए सभी आंदोलनकारियों को भी रिहा करने का निर्णय लिया गया है।

78 वर्षीय खालिदा जिया बीमार हैं। वह कई सालों से अस्पताल में भर्ती हैं। दअसल, पूर्व प्रधानमंत्री बेगम जिया को 2018 में भ्रष्टाचार के मामले में 17 साल की सजा सुनाई गई थी। तबसे अस्पताल में हैं।

सर्वदलीय मीटिंग में लिया गया फैसला

मुख्य विपक्षी दल की नेता बेगम खालिदा जिया को जेल से रिहा करने का फैसला,राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय मीटिंग में लिया गया। राष्ट्रपति ऑफिस की मीडिया टीम ने बताया कि राष्ट्रपति की अगुवाई में हुई मीटिंग में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को तुरंत रिहा करने का सर्वसम्मति से फैसला किया गया। मीटिंग में आर्मी चीफ जनरल वाकर-उज़-ज़मान, एयरफोर्स और नेवी चीफ, बीएनपी नेता, जमात-ए-इस्लामी पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि विरोध प्रदर्शन में अरेस्ट हुए सभी लोगों को भी रिहा किया जाएगा।

सेना बनाएगी अंतरिम सरकार

शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने के बाद आर्मी चीफ ने सोमवार की दोपहर में सरकारी टीवी पर राष्ट्र के नाम संबोधन में यह ऐलान किया था कि सेना अंतरिम सरकार बनाएगी। कार्यवाहक सरकार नागरिकों के मसले का निस्तारण करेगी। आर्मी चीफ वाकर-उज़-ज़मान ने लोगों को शांति बनाए रखने और हिंसा छोड़कर घर वापस लौटने की अपील की थी।

दरअसल, शेख हसीना को सत्ता से हटाने के लिए बांग्लादेश में शुरू हुआ आंदोलन रविवार को हिंसक हो गया। हिंसा में रविवार को 100 से अधिक लोग मारे गए। सोमवार को लाखों लोग सड़कों पर उतर आए। काफी संख्या में लोगों ने ढाका स्थित प्रधानमंत्री आवास पर धावा बोल दिया। लोगों ने तोड़फोड़ मचाने के बाद सामानों को लूट लिया और घर को आग के हवाले करने की कोशिश की।

भारत पहुंची शेख हसीना, लंदन हो सकती हैं रवाना

उधर, सेना के अल्टीमेटम के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सैन्य विमान से देश छोड़ दिया। देर शाम को वह भारत पहुंची। यहां उनका विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड किया। फिलहाल, वह भारत के एयरफोर्स लाउंज में कमांडोज की सुरक्षा में ठहरी हुई हैं। माना जा रहा है कि वह लंदन में राजनैतिक शरण के लिए रवाना होंगी।

यह भी पढ़ें:

कौन हैं वकार-उज़-ज़मान जिन्होंने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का किया ऐलान

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच
भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?