बांग्लादेश में आरक्षण की आग, शेख हसीना का इस्तीफा, जानें 10 बड़े अपडेट्स
बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर हालात बेकाबू हो गए हैं, जिसके चलते शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है और उन्हें देश छोड़कर जाना पड़ा है। प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास पर भी हमला किया है।
वर्ल्ड न्यूज। बांग्लादेश आरक्षण की आग में जल रहा है। हालात बदतर हो गए हैं। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, इसके बाद भी प्रदर्शन थम नहीं रहा है। हाल ये है कि पूर्व प्रधानमंत्री को मजबूरन देश छोड़कर जाना पड़ गया है। प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास पर धावा बोलकर जमकर लूटपाट की। बांग्लादेश में स्वतंत्रता सेनानियों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने के ऐलान के बाद से यह विरोध शुरू हुआ है। एक जुलाई से तमाम छात्र सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आइए जानते हैं बांग्लादेश के हालात पर 10 बड़े अपडेट्स…
एक जुलाई से बांग्लादेश में प्रदर्शन बांग्लादेश में आरक्षण वापस लेने की मांग को लेकर विरोध एक जुलाई से हो रहा है। बीते कुछ दिनों में हालात बदतर होते चले गए। अब प्रदर्शनकारी उग्र हो चुके हैं। देश भर में हो रहे प्रदर्शन में अब तक करीब 300 लोगों की जान जा चुकी हैं और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
प्रदर्शनकारियों पर दागी रबर बुलेट, आंसू गैस के गोले बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करने के साथ आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट भी दागनी पड़ी। हालांकि इसके बाद विरोध और तेज हो गया। प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस टीम पर भी हमला किया जिसमें कई पुलिस वाले भी घायल हो गए। सरकारी वाहनों का भी नुकसान हुआ।
सरकार के आरक्षण के ऐलान के बाद फूटा आक्रोश बांग्लादेश सरकार की ओर से पाकिस्तान से आजादी की लड़ाई में शामिल स्वतंत्रता सेनानियों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी में 30 प्रतिशत आरक्षण के ऐलान के बाद से विरोध शुरू हुआ था। कोर्ट ने इसे घटाकर 5 फीसदी कर दिया तो मामला कुछ थमा, लेकिन प्रदर्शनकारी इस बात पर अड़ गए कि उनके सम्मानित नेताओं को जेल से रिहा क्यों नहीं किया गया।
शेख हसीना ने दिया पीएम पद से इस्तीफा शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। यहां लगातार बढ़ रहे विरोध के कारण हालात बेकाबू हो गए हैं। पीएम के इस्तीफा देने के बाद से सेना ने मोर्चा संभाला है। पूर्व पीएम को कल सेना के हवाई जहाज से भारत रवाना किया गया था। फिलहाल वह भारत में हैं।
शेख हसीना फिलहाल भारत प्रवास पर शेख हसीना ने बांग्लादेश में हालात बिगड़ने के बाद जान का खतरा महसूस करते हुए ब्रिटेन से शरण मांगी थी। ब्रिटेन जब तक इस संबंध में जवाब देता है तब तक वह भारत में ही अस्थायी रूप से रहेंगी। भारत की ओर से ब्रिटेन में शेख हसीना के सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।
भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर अलर्ट जारी बांग्लादेश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार ने इंडिया-बांग्लादेश बॉर्डर पर सिक्योरिटी बढ़ा दी है। सीमा पर हाई अलर्ट जारी किए जाने के बाद से दिन रात चौकसी बढ़ा दी गई है। भारत में बॉर्डर से किसी भी प्रकार की घुसपैठ को रोकने के लिए जवानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
बांग्लादेश के संस्थापक की प्रतिमा भी तोड़ी प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीब-उर-रहमान की प्रतिमा तक को तोड़ डाला। वह पूर्व पीएम शेख हसीना के पिता थे। इसके साथ ही कई सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया।
पीएम आवास में घुसकर लूटपाट प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास में घुसकर जमकर लूटपाट की। इस दौरान पीएम के कमरों तक में घुसकर उनकी साड़ियां, कपड़े तक लोग लूट ले गए। कुछ तो पूरा ब्रीफकेस लेकर ही जाते दिखे। पुलिस और सेना ने भी पीएम आवास को लावारिस छोड़ दिया था। कोई भी इस उत्पात को रोकने के लिए वहां नहीं मौजूद था।
सेना प्रमुख की प्रदर्शनकारियों से अपील बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार उज जमान ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है वह शांति बनाए रखें। उनकी मांगों पर गौर किया जा रहा है। सभी जायज मांगों को मान लिया जाएगा। धैर्य से काम लें।
प्रवासी भारतीयों के लिए टोल फ्री नंबर जारी भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से बांग्लादेश में प्रवासी भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की मदद के लिए 8801958383679, +8801958383680, +8801937400591 टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं।