डेंगू का कहरः बुखार की वजह से यहां पर 1000 से ज्यादा मौत, हॉस्पिटल्स में नहीं है जगह

Published : Oct 03, 2023, 08:25 AM ISTUpdated : Oct 03, 2023, 09:47 AM IST
dengue

सार

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बांग्लादेश में डेंगू से इस साल अब तक 1000 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं। यह आधिकारिक डाटा है लेकिन मौतों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है। 

Dengue Fever Bangladesh. भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में भी डेंगू का प्रकोप जारी है। अब तक के आधिकारिक डाटा के मुताबिक करीब 1000 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं। पिछले साल के मुकाबले यह मौतें करीब चार गुना ज्यादा हैं। हालात यह हैं कि बांग्लादेश के ज्यादातर शहरों और ग्रामीण इलाकों में डेंगू पैर पसार चुका है और बुखार से लोगों की मौतें तक हो रही हैं।

2023 में बांग्लादेश में डेंगू से मौतें

बांग्लादेश का आफिशियल डाटा बताता है कि साल 2023 के पहले 9 महीनों में बांग्लादेश में डेंगू से 1017 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। डेंगू से प्रभावित लोगों का आंकड़ा 2 लाख से भी ज्यादा है। यह अब तक की सबसे खराब स्थिति है। बांग्लादेश में डेंगू से संक्रमण की शुरूआत साल 2000 से शुरू हुई। जिन लोगों की मौतें हुई हैं, उनमें 112 बच्चे जिनकी उम्र 15 साल से कम है, शामिल हैं। कई नवजात बच्चों की मौत डेंगू की वजह से हुई है।

बांग्लादेश के हॉस्पिटल में जगह नहीं

बांग्लादेश में डेंगू का कहर इस कदर फैला है कि हॉस्पिटल में जगह कम पड़ रही है। इस दक्षिण एशियाई देश की घनी आबादी में डेंगू और भी जानलेवा साबित हो रहा है। कुछ खास इलाकों में डेंगू फैला है और लोगों को तेज बुखार की समस्या हो रही है। डेंगू की वजह से तेज सिरदर्द, जुकाम, उल्टी होना, मसल पेन जैसी गंभीर समस्याएं सामने आ रही हैं।

डब्ल्यूएचओ ने जारी की चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डेंगू के साथ ही मच्छरों से होने वाली दूसरी बीमारियों जैसे चिकनगुनिया, येलो फीवर, जीका की चेतावनी जारी की है। यह बीमारियां डेंगू से भी ज्यादा तेजी से फैल सकती हैं। डब्ल्यूएचओ का मानना है कि मौसम में होने वाले बदलाव की वजह से यह समस्याएं आ रही हैं। यह भी कहा गया है कि डेंगू से बचने के लिए कोई वैक्सीन भी नहीं है।

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 12 नवजात सहित 24 मौतें, विपक्ष ने शिंदे सरकार पर बोला चौतरफा हमला

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Sydney Attack: बोंडी शूटिंग के 'हीरो' को यहूदी अरबपति ने दिया 91 लाख का इनाम
ऑस्ट्रेलिया के जिस बीच पर आतंकियों ने कहर बरपाया, एक्सपर्ट ने बताई उस जगह की कहानी