डेंगू का कहरः बुखार की वजह से यहां पर 1000 से ज्यादा मौत, हॉस्पिटल्स में नहीं है जगह

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बांग्लादेश में डेंगू से इस साल अब तक 1000 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं। यह आधिकारिक डाटा है लेकिन मौतों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है।

 

Dengue Fever Bangladesh. भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में भी डेंगू का प्रकोप जारी है। अब तक के आधिकारिक डाटा के मुताबिक करीब 1000 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं। पिछले साल के मुकाबले यह मौतें करीब चार गुना ज्यादा हैं। हालात यह हैं कि बांग्लादेश के ज्यादातर शहरों और ग्रामीण इलाकों में डेंगू पैर पसार चुका है और बुखार से लोगों की मौतें तक हो रही हैं।

2023 में बांग्लादेश में डेंगू से मौतें

Latest Videos

बांग्लादेश का आफिशियल डाटा बताता है कि साल 2023 के पहले 9 महीनों में बांग्लादेश में डेंगू से 1017 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। डेंगू से प्रभावित लोगों का आंकड़ा 2 लाख से भी ज्यादा है। यह अब तक की सबसे खराब स्थिति है। बांग्लादेश में डेंगू से संक्रमण की शुरूआत साल 2000 से शुरू हुई। जिन लोगों की मौतें हुई हैं, उनमें 112 बच्चे जिनकी उम्र 15 साल से कम है, शामिल हैं। कई नवजात बच्चों की मौत डेंगू की वजह से हुई है।

बांग्लादेश के हॉस्पिटल में जगह नहीं

बांग्लादेश में डेंगू का कहर इस कदर फैला है कि हॉस्पिटल में जगह कम पड़ रही है। इस दक्षिण एशियाई देश की घनी आबादी में डेंगू और भी जानलेवा साबित हो रहा है। कुछ खास इलाकों में डेंगू फैला है और लोगों को तेज बुखार की समस्या हो रही है। डेंगू की वजह से तेज सिरदर्द, जुकाम, उल्टी होना, मसल पेन जैसी गंभीर समस्याएं सामने आ रही हैं।

डब्ल्यूएचओ ने जारी की चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डेंगू के साथ ही मच्छरों से होने वाली दूसरी बीमारियों जैसे चिकनगुनिया, येलो फीवर, जीका की चेतावनी जारी की है। यह बीमारियां डेंगू से भी ज्यादा तेजी से फैल सकती हैं। डब्ल्यूएचओ का मानना है कि मौसम में होने वाले बदलाव की वजह से यह समस्याएं आ रही हैं। यह भी कहा गया है कि डेंगू से बचने के लिए कोई वैक्सीन भी नहीं है।

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 12 नवजात सहित 24 मौतें, विपक्ष ने शिंदे सरकार पर बोला चौतरफा हमला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts