
नई दिल्ली। शुक्रवार की सुबह लोग अपने काम में जुट रहे थे, तभी अचानक जमीन हल्की-सी हिलने लगी। कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग और नॉर्थईस्ट इंडिया के कई शहरों में लोगों ने कुछ सेकंड तक कंपन महसूस किया। ज्यादातर लोग समझ ही नहीं पाए कि यह क्या हुआ—लेकिन कुछ ही मिनटों में खबर आई कि ढाका के पास 5.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया है, जिसके झटके भारत तक महसूस किए गए। अच्छी बात यह है कि न भारत में और न ही बांग्लादेश में किसी नुकसान या हताहत होने की खबर है। लेकिन इस हल्की-सी दहशत ने लोगों को डरा दिया और सोशल मीडिया पर भी हलचल बढ़ गई।
USGS (यूएस जियोलॉजिकल सर्वे) के मुताबिक, भूकंप का सेंटर ढाका से करीब 50 किलोमीटर दूर नरसिंगडी में था। इसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर बताई जा रही है। इतनी कम गहराई में आने वाला भूकंप आमतौर पर दूर तक असर करता है। इसी वजह से इसके कंपन कोलकाता और नॉर्थईस्ट तक फैल गए। लोगों ने बताया कि सुबह 10:10 बजे बिल्डिंग कुछ सेकंड के लिए हिली और कई लोग घबराकर बाहर निकल आए। कुछ लोगों ने फैन, खिड़कियों और दरवाजों को हिलते देखा।
भूकंप के तुरंत बाद कोलकाता के लोगों ने X (Twitter), Facebook और Instagram पर अपने वीडियो शेयर करने शुरू कर दिए। कई वीडियो में लोग घरों से बाहर निकलते दिखे, कुछ जगहें ऐसी भी थीं जहां फर्श या दीवारों में हल्की कंपन महसूस की गई। हालांकि अभीतक कोई बड़ा नुकसान सामने नहीं आया है, फिर भी लोगों में डर साफ दिखा।
बांग्लादेश का यह भूकंप केवल कोलकाता को ही नहीं, बल्कि नॉर्थईस्ट के कई शहरों को भी प्रभावित कर गया। इन जगहों पर झटके महसूस होने की पुष्टि हुई:
इन इलाकों में भी कंपन कुछ सेकंड ही रहा, लेकिन लोगों के मन में डर जल्दी फैल गया।
भले ही झटके हल्के थे, लेकिन सावधानी जरूरी है-
ढाका के पास आए 5.5 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने एक बार फिर बता दिया कि प्राकृतिक आपदाएँ बिना चेतावनी के आती हैं। भले ही नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन नॉर्थईस्ट और कोलकाता में महसूस हुए झटकों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञ अब भी इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और आगे की जानकारी जल्द जारी हो सकती है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।