बांग्लादेश में सियासी संग्राम: अंतरिम सरकार पर सेना चीफ की 13 लोगों से हुई बात

बांग्लादेश में राजनैतिक संकट के बीच प्रदर्शनकारियों के नेता राष्ट्रपति और सेना प्रमुखों से मुलाकात कर अंतरिम सरकार के गठन पर चर्चा की है। राष्ट्रपति द्वारा संसद भंग करने के बाद से यह कवायद तेज हो गई है।

Bangladesh crisis: बांग्लादेश में राजनैतिक संकट के बीच अंतरिम सरकार बनाने की कार्यवाही तेज हो गई है। मंगलवार शाम को देश में हुए आंदोलन में शामिल प्रदर्शनकारियों के 13 नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर चर्चा की। प्रदर्शनकारी नेता, तीनों सेनाओं के चीफ से भी मुलाकात कर अंतरिम सरकार के गठन को लेकर मंथन किया। उधर, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को संसद को भंग कर दिया है। आंदोलन में शामिल लोगों की रिहाई का भी सिलसिला शुरू हो चुका है।

अंतरिम सरकार की कवायद तेज

Latest Videos

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के 13 नेता राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए बांग्लादेश के राष्ट्रपति भवन बंगभवन पहुंचे और राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद वे तीनों सेनाओं के चीफ से मुलाकात की है। यह मुलाकात अंतरिम सरकार के गठन को लेकर है। बता दें कि मंगलवार को ही राष्ट्रपति ने संसद भंग की थी। आंदोलनकारियों ने राष्ट्रपति को संसद भंग करने के लिए अल्टीमेटम दिया था।

बांग्लादेश में पुलिस हड़ताल पर

अपनी सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश पुलिस ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। पुलिस एसोसिएशन ने कहा कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। सुरक्षा सुनिश्चित होने तक वह लोग हड़ताल पर रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को तमाम चौक-चौराहों पर ट्रैफिक की कमान छात्र संभालते नजर आए। एक रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में 450 से अधिक पुलिस थानों को आंदोलनकारियों ने हमला किया और तोड़फोड़ किया। इन हमलों में कम से कम दो दर्जन पुलिसवालों की जान गई है।

सेना में भी व्यापक फेरबदल

बांग्लादेश में सैन्य अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी कई अहम बदलाव किए गए हैं। नेशनल टेलीकॉम मॉनिटरिंग सेंटर के महानिदेशक मेजर जनरल जियाउल अहसन को हटा मेजर जनरल एएसएम रिदवानुर रहमान को जिम्मेदारी दी गई है। लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद सैफुल आलम को विदेश मंत्रालय की कमान सौंपी गई है। लेफ्टिनेंट जनरल मिजानुर रहमान शमीम को सेना का चीफ ऑफ जनरल स्टाफ बनाया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल मुजीबुर रहमान को आर्मी ट्रेनिंग एंड डॉक्ट्रिन कमांड का जीओसी बनाया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल अहमद तबरेज शम्स चौधरी को क्वार्टर मास्टर जनरल बनाया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद शाहीनुल हक को नेशनल डिफेंस कॉलेज का कमांडेंट बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश: सेना के कई जनरल हटाए गए, संसद भंग, मंत्री अरेस्ट, यह है टॉप अपडेट्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC