
Bangladesh crisis: बांग्लादेश में राजनैतिक संकट के बीच अंतरिम सरकार बनाने की कार्यवाही तेज हो गई है। मंगलवार शाम को देश में हुए आंदोलन में शामिल प्रदर्शनकारियों के 13 नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर चर्चा की। प्रदर्शनकारी नेता, तीनों सेनाओं के चीफ से भी मुलाकात कर अंतरिम सरकार के गठन को लेकर मंथन किया। उधर, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को संसद को भंग कर दिया है। आंदोलन में शामिल लोगों की रिहाई का भी सिलसिला शुरू हो चुका है।
अंतरिम सरकार की कवायद तेज
ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के 13 नेता राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए बांग्लादेश के राष्ट्रपति भवन बंगभवन पहुंचे और राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद वे तीनों सेनाओं के चीफ से मुलाकात की है। यह मुलाकात अंतरिम सरकार के गठन को लेकर है। बता दें कि मंगलवार को ही राष्ट्रपति ने संसद भंग की थी। आंदोलनकारियों ने राष्ट्रपति को संसद भंग करने के लिए अल्टीमेटम दिया था।
बांग्लादेश में पुलिस हड़ताल पर
अपनी सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश पुलिस ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। पुलिस एसोसिएशन ने कहा कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। सुरक्षा सुनिश्चित होने तक वह लोग हड़ताल पर रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को तमाम चौक-चौराहों पर ट्रैफिक की कमान छात्र संभालते नजर आए। एक रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में 450 से अधिक पुलिस थानों को आंदोलनकारियों ने हमला किया और तोड़फोड़ किया। इन हमलों में कम से कम दो दर्जन पुलिसवालों की जान गई है।
सेना में भी व्यापक फेरबदल
बांग्लादेश में सैन्य अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी कई अहम बदलाव किए गए हैं। नेशनल टेलीकॉम मॉनिटरिंग सेंटर के महानिदेशक मेजर जनरल जियाउल अहसन को हटा मेजर जनरल एएसएम रिदवानुर रहमान को जिम्मेदारी दी गई है। लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद सैफुल आलम को विदेश मंत्रालय की कमान सौंपी गई है। लेफ्टिनेंट जनरल मिजानुर रहमान शमीम को सेना का चीफ ऑफ जनरल स्टाफ बनाया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल मुजीबुर रहमान को आर्मी ट्रेनिंग एंड डॉक्ट्रिन कमांड का जीओसी बनाया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल अहमद तबरेज शम्स चौधरी को क्वार्टर मास्टर जनरल बनाया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद शाहीनुल हक को नेशनल डिफेंस कॉलेज का कमांडेंट बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:
बांग्लादेश: सेना के कई जनरल हटाए गए, संसद भंग, मंत्री अरेस्ट, यह है टॉप अपडेट्स
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।