
ढाका। बांग्लादेश के एक शख्स ने बम स्किप (बैठकर रस्सी कूदना) का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस शख्स ने सिर्फ 30 सेकंड में ये कारनामा कर दिखाया है। बांग्लादेश के रहने वाले रसेल इस्लाम ने महज 30 सेकंड में 117 बम स्किप कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। बता दें कि बम स्किप के लिए हाथ-पैर के बीच बेहतर तालमेल होना बहुत जरूरी है। बम स्किप के वर्ल्ड रिकॉर्ड से जुड़ा वीडियो खुद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है।
रसेल के वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा :
रसेल इस्लाम के बम स्किप वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में मोहम्मद रसेल इस्लाम को 30 सेकेंड में 117 बम स्किप करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 56 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वहीं इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
इससे पहले भी कई रिकॉर्ड बना चुके रसेल :
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एक ब्लॉग के मुताबिक, मोहम्मद रसेल इस्लाम बचपन से ही बम स्किप की प्रैक्टिस करते रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इनमें 3 मिनट में सबसे अधिक डबल-अंडर स्किप और एक मिनट में एक पैर पर सबसे ज्यादा स्किप भी शामिल हैं।
यूजर कर रहे रसेल इस्लाम की तारीफ :
रसेल इस्लाम के बम स्किप वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- इन्हें कैसे पता चला कि वो इस तरह का कारनामा करने के काबिल हैं? एक और शख्स ने कहा- ऐसा लग रहा जैसे हेलिकॉप्टर चल रहा है। इसके अलावा किसी ने उन्हें ब्रिलियंट बताया तो कई यूजर बधाई देते दिख रहे हैं।
ये भी देखें :
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।