बांग्लादेश: शेख हसीना का विमान हिंडन एयरबेस पर उतरा, लंदन हो सकती हैं रवाना

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ढाका स्थित प्रधानमंत्री आवास छोड़कर भारत या लंदन जा सकती हैं। वह अपना भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं, लेकिन इसके लिए समय नहीं मिला। 

Vivek Kumar | Published : Aug 5, 2024 9:22 AM IST / Updated: Aug 05 2024, 06:05 PM IST

नई दिल्ली/ढाका। बांग्लादेश में भड़की हिंसा (Bangladesh Violence) की आग के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) अपना आवास छोड़कर भारत आ गई हैं। सोमवार शाम को उत्तर प्रदेश के शहर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर हसीना का हेलीकॉप्टर उतरा। वह अपनी बहन के साथ हैं। भारत से वह लंदन के लिए रवाना हो सकती हैं।  

सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे शेख हसीना को लेकर एक सैन्य हेलिकॉप्टर गणभवन से उड़ा। उस समय शेख हसीना की बहन शेख रेहाना भी उनके साथ थीं। हसीना का हेलीकॉप्टर शाम को भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पहुंचा। यहां हिंडन एयरबेस पर लैंड होने के बाद बताया जा रहा है कि वह लंदन के लिए रवाना हो सकती हैं। उधर, देश छोड़ने के पहले शेख हसीना अपना भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं, लेकिन इसके लिए समय नहीं मिला।

Latest Videos

 

 

हेलिकॉप्टर से भारत आईं शेख हसीना

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार- शेख हसीना सैन्य हेलिकॉप्टर में सवार होकर भारत आईं हैं। सरकार विरोधी आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने उनके इस्तीफे की मांग की है। उनके निकलने के बाद हजारों प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास पर धावा बोल दिया। शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।

 

 

बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने किया राष्ट्र को संबोधित 

बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने राष्ट्र को संबोधित किया है। उन्होंने बताया कि पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। हम अंतरिम सरकार बनाएंगे। रविवार को 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने के बाद सोमवार को विरोध मार्च की घोषणा की गई थी। देश भर में लगाए गए कर्फ्यू के बाद भी बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरे।

प्रदर्शनकारियों द्वारा "ढाका तक लांग मार्च" शुरू करने के दौरान सेना प्रमुख सेना मुख्यालय में सत्तारूढ़ अवामी लीग और विपक्षी बीएनपी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- क्यों विरोध प्रदर्शन की आग में जल रहा बांग्लादेश, मारे गए 300 से अधिक लोग

बांग्लादेश में ब्रॉडबैंड इंटरनेट बहाल

बांग्लादेश में ब्रॉडबैंड इंटरनेट बहाल कर दिया गया है। एक सूत्र ने बताया कि एक सरकारी एजेंसी ने सोमवार को दोपहर करीब 1:15 बजे इंटरनेट बहाल करने का मौखिक निर्देश दिया। मोबाइल इंटरनेट बहाल करने के बारे में अभी तक कोई निर्देश नहीं दिया गया है। फेसबुक समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बहाल करने के बारे में कोई निर्देश नहीं दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts
महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता
भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे : अमित शाह