बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पर अजान का साया, क्या रुकेंगी धार्मिक गतिविधियां?

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार ने दुर्गा पूजा के दौरान अजान के समय संगीत और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बंद रखने का आग्रह किया है। हालांकि, सरकार का कहना है कि दुर्गा पूजा समितियों ने इसके लिए सहमति दे दी है।

ढाका: देशभर में दुर्गा पूजा का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। खासकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दुर्गा पूजा की धूम देखते ही बनती है। इसी तरह पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी हर साल दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जाती रही है। लेकिन कुछ महीने पहले हुई सरकार विरोधी मतोन्मादी हिंसा के बाद अब वहां के हिंदू समुदाय की दुर्गा पूजा पर भी इसका साया पड़ गया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने की बात तो जगजाहिर है।

यह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अब वहां के हिंदू समुदाय से अजान के समय और नमाज के दौरान दुर्गा पूजा की गतिविधियों को रोकने का आग्रह कर रही है। नमाज से पांच मिनट पहले और नमाज के दौरान किसी भी तरह के वाद्य यंत्र न बजाने का निर्देश दिया गया है। 

Latest Videos

 

गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एमडी जहांगीर आलम चौधरी ने कहा है कि नमाज के समय इस तरह के वाद्य यंत्र और ध्वनि विस्तारक यंत्र बंद कर देने चाहिए और अजान से पांच मिनट पहले ही इन सभी गतिविधियों को बंद कर देना चाहिए। दुर्गा पूजा हिंदू समुदाय का सबसे बड़ा धार्मिक त्योहार है जो 9 दिनों तक चलता है। 

हालांकि, बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार ने कहा है कि दुर्गा पूजा समितियों को अजान के समय इन संगीत वाद्ययंत्रों और ध्वनि विस्तारकों को बंद करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि समितियों ने भी इसके लिए सहमति दे दी है। इस साल पूरे बांग्लादेश में कुल 32,666 दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित किए जाएंगे। ढाका के दक्षिण शहर में 157 और ढाका शहर क्षेत्र में 88 पंडाल बनाए जाएंगे। पिछले साल बांग्लादेश में 33,431 पूजा पंडाल बनाए गए थे। गृह मामलों के सलाहकार ने कहा कि इस साल यह संख्या और भी ज्यादा होगी। उन्होंने कहा कि हमने इन पूजा पंडालों को 24 घंटे सुरक्षा कैसे प्रदान की जाए, इस पर चर्चा की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान