बांग्लादेश हिंसा में 32 की मौत, प्रदर्शनकारियों ने स्टेट टीवी हेडक्वार्टर जलाया

Published : Jul 19, 2024, 07:53 AM IST
BANGLADESH PROTEST

सार

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। विरोध में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। उग्र प्रदर्शनकारियों ने राज्य टीवी मुख्यालय को आग के हवाले कर दिया है। 

वर्ल्ड न्यूज। बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। बांग्लादेशी छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को देश के सरकारी टीवी मुख्यालय को आग के हवाले कर दिया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चैनलों के माध्यम से उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की है। विरोध प्रदर्शनों के बीच अब तक 32 लोगों की जान चुकी है।

बांग्लादेश में हाईकोर्ट ने देश के 1971 में हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों के लिए सरकारी नौकरी में 30% कोटा बहाल करने का फैसला सुनाया जिसपर बवाल शुरू हो गया। छात्र इस फैसले के विरोध में सड़कों पर उतर आए। 

प्रदर्शनकारियों पर रबर बुलेट दागने पर और बढ़ा संघर्ष
विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र उग्र होते जा रहे थे। चेतावनी के बाद भी वह प्रदर्शन खत्म न करने के साथ आगे बढ़ते जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए रबर की गोलियां चलाईं जिसके बाद उनका गुस्सा और बढ़ गया और उग्र प्रदर्शनकारियो ने स्टेट टीवी हेडक्वार्टर में आग लगा दी। छात्र सिविल सेवा भर्ती नियमों में सुधार की मांग कर रहे हैं। 

रिसेप्शन भवन और वाहन फूंके
प्रदर्शनकारियों ने शांत रहने की अपील कर रहे अधिकारियों को ही ढाका में बीटीवी के मुख्यालय तक खदेड़ लिया और फिर नेटवर्क के रिसेप्शन भवन और उसके बाहर खड़े दर्जनों वाहनों को जला डाला। आग फैलने के कारण कई लोग अंदर फंस गए थे, लेकिन बाद में नेटवर्क स्टेशन के अफसर ने जानकारी दी कि सभी लोग बिल्डिंग से सुरक्षित निकाल लिए गए हैं।  

पढ़ें Bangladesh Violence: सरकार की सलाह घर में रहें, संकट में इन नंबरों पर करें कॉल

सरकारी चैनल का प्रसारण बंद
नेटवर्क बिल्डिंग में आग लगाए जाने के कारण फिलहाल प्रसारण को बंद कर दिया गया है। आग लगने के कारण काफी नुकसान भी हुआ है। हालांकि गनीमत रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए फोर्स तैनात की गई है।

स्कूल-विश्वविद्यालय सब बंद
बांग्लादेश में हिंसा के चलते सरकार ने स्कूलों और विश्वविद्यालयों को अनिश्चित काल के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। सरकार ने आगले आदेश तक शिक्षण संस्थानों को न खोलने का आदेश जारी किया है।वहीं प्रधानमंत्री ने बुधवार रात को प्रदर्शनकारियों की "हत्या" की निंदा की। उन्होंने कहा कि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीरिया में IS का बड़ा हमला: दो अमेरिकी सैनिक और एक नागरिक की मौत, कई घायल
H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा