बांग्लादेश हिंसा में 32 की मौत, प्रदर्शनकारियों ने स्टेट टीवी हेडक्वार्टर जलाया

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। विरोध में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। उग्र प्रदर्शनकारियों ने राज्य टीवी मुख्यालय को आग के हवाले कर दिया है। 

Yatish Srivastava | Published : Jul 19, 2024 2:23 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। बांग्लादेशी छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को देश के सरकारी टीवी मुख्यालय को आग के हवाले कर दिया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चैनलों के माध्यम से उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की है। विरोध प्रदर्शनों के बीच अब तक 32 लोगों की जान चुकी है।

बांग्लादेश में हाईकोर्ट ने देश के 1971 में हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों के लिए सरकारी नौकरी में 30% कोटा बहाल करने का फैसला सुनाया जिसपर बवाल शुरू हो गया। छात्र इस फैसले के विरोध में सड़कों पर उतर आए। 

Latest Videos

प्रदर्शनकारियों पर रबर बुलेट दागने पर और बढ़ा संघर्ष
विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र उग्र होते जा रहे थे। चेतावनी के बाद भी वह प्रदर्शन खत्म न करने के साथ आगे बढ़ते जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए रबर की गोलियां चलाईं जिसके बाद उनका गुस्सा और बढ़ गया और उग्र प्रदर्शनकारियो ने स्टेट टीवी हेडक्वार्टर में आग लगा दी। छात्र सिविल सेवा भर्ती नियमों में सुधार की मांग कर रहे हैं। 

रिसेप्शन भवन और वाहन फूंके
प्रदर्शनकारियों ने शांत रहने की अपील कर रहे अधिकारियों को ही ढाका में बीटीवी के मुख्यालय तक खदेड़ लिया और फिर नेटवर्क के रिसेप्शन भवन और उसके बाहर खड़े दर्जनों वाहनों को जला डाला। आग फैलने के कारण कई लोग अंदर फंस गए थे, लेकिन बाद में नेटवर्क स्टेशन के अफसर ने जानकारी दी कि सभी लोग बिल्डिंग से सुरक्षित निकाल लिए गए हैं।  

पढ़ें Bangladesh Violence: सरकार की सलाह घर में रहें, संकट में इन नंबरों पर करें कॉल

सरकारी चैनल का प्रसारण बंद
नेटवर्क बिल्डिंग में आग लगाए जाने के कारण फिलहाल प्रसारण को बंद कर दिया गया है। आग लगने के कारण काफी नुकसान भी हुआ है। हालांकि गनीमत रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए फोर्स तैनात की गई है।

स्कूल-विश्वविद्यालय सब बंद
बांग्लादेश में हिंसा के चलते सरकार ने स्कूलों और विश्वविद्यालयों को अनिश्चित काल के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। सरकार ने आगले आदेश तक शिक्षण संस्थानों को न खोलने का आदेश जारी किया है।वहीं प्रधानमंत्री ने बुधवार रात को प्रदर्शनकारियों की "हत्या" की निंदा की। उन्होंने कहा कि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'