ट्रम्प गर्दन न हिलाते तो सिर में लगती गोली, खौफनाक वीडियो से मिली बड़ी जानकारी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हुए हमले (Trump Assassination Attempt) का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। इससे पता चला है कि हमलावर ने ट्रम्प के सिर के बीच में निशाना लगाया था।

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 13 जुलाई को जानलेवा हमला (Trump Assassination Attempt) हुआ। गोली उनके कान को चीरते हुए निकल गई। इस घटना को लेकर हाल ही में जारी क्लोज-अप फुटेज में बड़ी जानकारी मिली है। गोली चलाने वाले थॉमस क्रुक्स ने ट्रम्प के बीच सिर पर निशाना लगाया था। किस्मत अच्छी थी कि ट्रम्प ने गोली चलाए जाने के वक्त ही सिर हिलाया, जिससे गोली कान को भेदते हुए निकल गई।

इजरायली स्पेशल ऑपरेशंस के अनुभवी आरोन कोहेन ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश के वीडियो का विश्लेषण किया है। उन्होंने बताया है कि थॉमस क्रुक्स ने पूर्व राष्ट्रपति के सिर के बीच में बिल्कुल सटीक निशाना लगाया था। C3PMeme द्वारा फिल्माए गए वीडियो में ट्रंप को अपना सिर झुकाते हुए दिखाया गया है। इससे उन्हें गोली से बचने में मदद मिली। गोली उनके सिर में घुसने के बजाय कान को छूती हुई निकल गई। थॉमस ने जब पहली गोली चलाई तभी ट्रम्प ने अपना सिर थोड़ा सा घुमाकर जंबोट्रॉन की तरफ देखा। इसी वजह से उनकी जान बच कई।

Latest Videos

 

 

‘या तो डोनाल्ड ट्रम्प सबसे भाग्यशाली है या फिर ईश्वर का हाथ है’

सोशल मीडिया पर Collin Rugg ने गोली चलाए जाने के वक्त का वीडियो एक्स पर शेयर किया है। लोग कमेंट कर ट्रम्प की जान बचने को चमत्कार बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "यह एक चमत्कार था कि उन्होंने अपना सिर हिलाया। उन्हें भगवान से सुरक्षा मिली हुई थी।" 

यह भी पढ़ें- जानें क्यों बची डोनाल्ड ट्रम्प की जान, कुछ सेकंड पहले नहीं घुमाते सिर तो खोपड़ी के पार चली गई होती गोली

एक अन्य यूजर ने लिखा, "हमलावर एक पेशेवर स्नाइपर था। उसने सीधे सिर पर निशाना लगाया था। उस दिन लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो को देखते हुए वाटर टॉवर को देखा जाना चाहिए। कई रिपोर्ट्स में टॉवर से शॉट आए थे। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा हुआ। मुझे पता था कि ट्रम्प को रोकने के लिए डीप स्टेट्स की यह आखिरी उम्मीद होगी, लेकिन यह अभी भी अवास्तविक लगता है। है न?"

यह भी पढ़ें- Donald Trump shooting: क्या है यूएस सीक्रेट सर्विस, क्या है काम, ट्रम्प पर हमले के बाद क्यों उठ रहे सवाल?

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड