जापान में चिप्स खाकर अस्पताल पहुंचे 14 छात्र, पैकेट पर लिखा था ये निर्देश

Published : Jul 18, 2024, 03:20 PM ISTUpdated : Jul 18, 2024, 03:21 PM IST
hospital.jpg

सार

जापान में चिप्स खाने के बाद 14 स्कूली छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा गया। बताया जा रहा है कि पैकेट पर 'सिर्फ वयस्कों के लिए' लिखा हुआ था।  

वर्ल्ड न्यूज। जापान में स्कूली छात्रों को चिप्स का स्वाद लेना भारी पड़ गया। चिप्स खाने के बाद 14 स्कूली छात्रों की हालत बिगड़ गई। इन सभी छात्रों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इनका उपचार किया गया। हालांकि  बताया जा रहा है कि चिप्स के पैकेट पर ‘सिर्फ वयस्कों के लिए’ का दिशा निर्देश लिखा हुआ था। ऐसे में स्कूली छात्रों के खाने के बाद इनकी तबीयत बिगड़ गई।  

जापान में रोकुगो कोका हाईस्कूल में स्कूली बच्चों ने मसालेदार आलू के चिप्स खा लिए थे। इसके बाद से इनके पेट में जलन, मिचली, पेट दर्द और मुंह में दर्द शुरू हो गया। कुछ देर के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। इसमें 14 छात्रों की तबीयत अधिक बिगड़ने पर 14 छात्रों को अस्पताल ले जाया गया। 

पढ़ें आइसक्रीम में कटी उंगली मिलने के बाद अब चिप्स के पैकेट में मिली चौंकाने वाली चीज, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

स्कूल का ही छात्र लाया था 18+ लेबल वाला चिप्स लाया था
बताया जा रहा है कि स्कूल का स्टूडेंट ही 18+ करी चिप्स का लेबल वाला चिप्स का पैकेट लेकर आया था। स्कूल में चिप्स को उसने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी किया था। करीब 30 छात्रों ने  चिप्स खाए थे। बताया जा रहा है कि ये चिप्स काफी मसालेदार और तीखे थे। इसे खाने के बाद उनके पेट में जलन होने लगी जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। 

चिप्स के पैकेट पर लिखी है चेतावनी
बताया जा रहा है कि जापान की इबाराकी प्रीफेक्चर स्थित कंपनी इसोयामा कॉर्पोरेशन की ओर से इस चिप्स को तैयार किया जाता है। कंपनी अपने प्रोडक्ट के तीखेपन के कारण ही इसे 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को इसे न खाने की सलाह देती है। इसके साथ मसाला चिप्स प्रेमियों को इन्हें खाते समय कुछ सावधानी बरतने की भी चेतावनी देती है। यही वजह है कि चिप्स के पैकेट पर एडल्ट ओन्ली का लेबल लगा होता है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM Modi Jordan Visit: आखिर क्यों ऐतिहासिक मानी जा रही है PM मोदी की ये जॉर्डन यात्रा?
गुजरात कपल 3 साल की बेटी संग लीबिया में किडनैप-डिमांड चौंकाने वाली-जिम्मेदार कौन?