जापान में चिप्स खाकर अस्पताल पहुंचे 14 छात्र, पैकेट पर लिखा था ये निर्देश

जापान में चिप्स खाने के बाद 14 स्कूली छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा गया। बताया जा रहा है कि पैकेट पर 'सिर्फ वयस्कों के लिए' लिखा हुआ था।  

Yatish Srivastava | Published : Jul 18, 2024 9:50 AM IST / Updated: Jul 18 2024, 03:21 PM IST

वर्ल्ड न्यूज। जापान में स्कूली छात्रों को चिप्स का स्वाद लेना भारी पड़ गया। चिप्स खाने के बाद 14 स्कूली छात्रों की हालत बिगड़ गई। इन सभी छात्रों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इनका उपचार किया गया। हालांकि  बताया जा रहा है कि चिप्स के पैकेट पर ‘सिर्फ वयस्कों के लिए’ का दिशा निर्देश लिखा हुआ था। ऐसे में स्कूली छात्रों के खाने के बाद इनकी तबीयत बिगड़ गई।  

जापान में रोकुगो कोका हाईस्कूल में स्कूली बच्चों ने मसालेदार आलू के चिप्स खा लिए थे। इसके बाद से इनके पेट में जलन, मिचली, पेट दर्द और मुंह में दर्द शुरू हो गया। कुछ देर के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। इसमें 14 छात्रों की तबीयत अधिक बिगड़ने पर 14 छात्रों को अस्पताल ले जाया गया। 

Latest Videos

पढ़ें आइसक्रीम में कटी उंगली मिलने के बाद अब चिप्स के पैकेट में मिली चौंकाने वाली चीज, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

स्कूल का ही छात्र लाया था 18+ लेबल वाला चिप्स लाया था
बताया जा रहा है कि स्कूल का स्टूडेंट ही 18+ करी चिप्स का लेबल वाला चिप्स का पैकेट लेकर आया था। स्कूल में चिप्स को उसने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी किया था। करीब 30 छात्रों ने  चिप्स खाए थे। बताया जा रहा है कि ये चिप्स काफी मसालेदार और तीखे थे। इसे खाने के बाद उनके पेट में जलन होने लगी जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। 

चिप्स के पैकेट पर लिखी है चेतावनी
बताया जा रहा है कि जापान की इबाराकी प्रीफेक्चर स्थित कंपनी इसोयामा कॉर्पोरेशन की ओर से इस चिप्स को तैयार किया जाता है। कंपनी अपने प्रोडक्ट के तीखेपन के कारण ही इसे 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को इसे न खाने की सलाह देती है। इसके साथ मसाला चिप्स प्रेमियों को इन्हें खाते समय कुछ सावधानी बरतने की भी चेतावनी देती है। यही वजह है कि चिप्स के पैकेट पर एडल्ट ओन्ली का लेबल लगा होता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा