कुछ ऐसे हुआ डोनाल्ड ट्रंप पर हमला, यूगांडा के बच्चों ने रीक्रिएट किया सीन, Watch

Published : Jul 18, 2024, 10:59 AM ISTUpdated : Jul 18, 2024, 11:24 AM IST
Donald Trump assassination attempt

सार

युगांडे के बच्चों ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की सीन को रीक्रिएट किया है। बच्चों ने एक्ट कर दिखाया है किट्रंप पर किस तरह से हमला किया गया था। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।  

वर्ल्ड न्यूज। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की घटना ने पूरे विश्व में हलचल मचा दी थी। समाचारों में सभी ने ट्रंप पर हमले की घटना तो देखी ही होगी, लेकिन अब इस वारदात को रीक्रिएट किया गया है। जी हां, युगांडा के बच्चों ने डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के सीन को रीक्रिएट किया है। वीडियों ट्रंप पर हमले के दौरान जो भी हुआ था बच्चों ने वैसा ही सीन दोबारा रीप्ले करने का प्रयास किया है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

वीडियो में ट्रंप बना बच्चा रैली में स्पीच दे रहा
युगांडा के बच्चों ने खेल-खेल में ऐसा वीडियो बना डाला जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। युगांडा में बच्चों ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के हत्या के प्रयास को सीन फिर से क्रिएट किया है। इस वीडियो में एक बच्चे को डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका में दिखाया गया है। वह रैली में स्पीच पढ़ता नजर आ रहा है। तभी गोली चल जाती है और सभी बच्चे झुक जाते हैं। फिर ट्रंप की भूमिका निभा रहे बच्चे को सुरक्षा गार्ड बने बच्चे ले जाते हैं। 13 जुलाई को ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया में हमला हुआ था।

पढ़ें डोनाल्ड ट्रंप के हमलावर के बारे में ये बात जानकर सोचने पर हो जाएंगे मजबूर, जानें स्कूल से जुड़ी अनकही बात

सोशल मीडिया युगांडा के बच्चों का वीडियो वायरल
ट्रंप पर हुए हमले का युगांडा के बच्चों की ओर से किया गया रीक्रिएशन सभी को पसंद आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रैली के दौरान ट्रंप हमले का हूबहू चित्रण किया गया है। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं। 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गुजरात कपल 3 साल की बेटी संग लीबिया में किडनैप-डिमांड चौंकाने वाली-जिम्मेदार कौन?
दुबई में पब्लिक बस में क्यों दिखे भारतीय अरबपति यूसुफ अली? वायरल वीडियो ने सबको चौंका दिया