जानें कहां की सरकार ने 500 भालुओं को मारने का दिया आदेश, जान लीजिए वजह

यूं तो जानवरों को मारने पर हर देश में प्रतिबंध है लेकिन फिलहाल रोमानिया सरकार ने करीब 500 भालुओं को मारने का फैसला लिया है। आखिर क्या वजह है कि रोमानिया सरकार को ऐसा निर्णय लेना पड़ा है।

Yatish Srivastava | Published : Jul 18, 2024 3:42 AM IST / Updated: Jul 18 2024, 10:03 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। वन्य जीवों की सुरक्षा और संरक्षण हम सभी का नैतिक दायित्व है। एनिमल लॉ के अंतर्गत किसी भी वन्य जीव की हत्या करना कानूनन अपराध होता है। इसके लिए सजा का भी प्रवधान है लेकिन रोमानिया में कुछ अलग ही स्थिति बन रही है। यहां रोमानिया सरकार ने अपने यहां करीब 500 भालुओं को मारने का फैसला लिया है। सरकार ने संसद में मीटिंग के दौरान इससे संबंधित एक कानून भी पास किया है। जानें क्या है इसकी वजह…

भालुओं की बढ़ती जनसंख्या से बढ़ा खतरा
रोमानिया में भालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यही वजह है कि इनकी संख्या बढ़ने से ये आबादी क्षेत्र में भी पहुंच जा रहे हैं। यही वजह है कि रोमानिया सरकार ने इस साल 2024 में 481 भालुओं को मारने का आदेश जारी किया है। पिछले साल रोमानिया में भालुओं की कुल संख्या 220 के करीब थी। ऐसे में साल भर में ही इसकी संख्या दो गुने से अधिक बढ़ गई है।

Latest Videos

पढ़ें खतरनाक बाघ और एक सींग वाले गैंडों से भरा है काजीरंगा नेशनल पार्क, जानें क्या है खास

ओवर पॉपुलेशन को कंट्रोल करने की कोशिश
रोमानिया सरकार देश में बढ़ रही भालुओं की ओवर पॉपुलेशन को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। भालू के वन्य जीव की श्रेणी में आने के बाद भी रोमानिया सरकार ने उसे मारने का निर्णय लिया है। पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार रोमानिया में मौजूदा समय में करीब 8000 भूरे भालू हैं। रूस के बाहर यूरोप में भूरे भालुओं की ये सबसे बड़ी आबादी है।

टूरिस्ट पर हमले के बाद सरकार गंभीर
हाल ही में रोमानिया में एक टूरिस्ट पर भालू ने हमला कर दिया था। इस हमले में टूरिस्ट की जान चली गई थी। इसके बाद सरकार ने भालुओं की पॉपुलेशन कंट्रोल करने के लि ये निर्णय लिया। हालांकि सरकार के इस निर्णय को लेकर वन्य जीव प्रेमियों ने नाराजगी भी जताई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?