जानें कहां की सरकार ने 500 भालुओं को मारने का दिया आदेश, जान लीजिए वजह

Published : Jul 18, 2024, 09:12 AM ISTUpdated : Jul 18, 2024, 10:03 AM IST
bear attack

सार

यूं तो जानवरों को मारने पर हर देश में प्रतिबंध है लेकिन फिलहाल रोमानिया सरकार ने करीब 500 भालुओं को मारने का फैसला लिया है। आखिर क्या वजह है कि रोमानिया सरकार को ऐसा निर्णय लेना पड़ा है।

वर्ल्ड न्यूज। वन्य जीवों की सुरक्षा और संरक्षण हम सभी का नैतिक दायित्व है। एनिमल लॉ के अंतर्गत किसी भी वन्य जीव की हत्या करना कानूनन अपराध होता है। इसके लिए सजा का भी प्रवधान है लेकिन रोमानिया में कुछ अलग ही स्थिति बन रही है। यहां रोमानिया सरकार ने अपने यहां करीब 500 भालुओं को मारने का फैसला लिया है। सरकार ने संसद में मीटिंग के दौरान इससे संबंधित एक कानून भी पास किया है। जानें क्या है इसकी वजह…

भालुओं की बढ़ती जनसंख्या से बढ़ा खतरा
रोमानिया में भालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यही वजह है कि इनकी संख्या बढ़ने से ये आबादी क्षेत्र में भी पहुंच जा रहे हैं। यही वजह है कि रोमानिया सरकार ने इस साल 2024 में 481 भालुओं को मारने का आदेश जारी किया है। पिछले साल रोमानिया में भालुओं की कुल संख्या 220 के करीब थी। ऐसे में साल भर में ही इसकी संख्या दो गुने से अधिक बढ़ गई है।

पढ़ें खतरनाक बाघ और एक सींग वाले गैंडों से भरा है काजीरंगा नेशनल पार्क, जानें क्या है खास

ओवर पॉपुलेशन को कंट्रोल करने की कोशिश
रोमानिया सरकार देश में बढ़ रही भालुओं की ओवर पॉपुलेशन को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। भालू के वन्य जीव की श्रेणी में आने के बाद भी रोमानिया सरकार ने उसे मारने का निर्णय लिया है। पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार रोमानिया में मौजूदा समय में करीब 8000 भूरे भालू हैं। रूस के बाहर यूरोप में भूरे भालुओं की ये सबसे बड़ी आबादी है।

टूरिस्ट पर हमले के बाद सरकार गंभीर
हाल ही में रोमानिया में एक टूरिस्ट पर भालू ने हमला कर दिया था। इस हमले में टूरिस्ट की जान चली गई थी। इसके बाद सरकार ने भालुओं की पॉपुलेशन कंट्रोल करने के लि ये निर्णय लिया। हालांकि सरकार के इस निर्णय को लेकर वन्य जीव प्रेमियों ने नाराजगी भी जताई है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गुजरात कपल 3 साल की बेटी संग लीबिया में किडनैप-डिमांड चौंकाने वाली-जिम्मेदार कौन?
दुबई में पब्लिक बस में क्यों दिखे भारतीय अरबपति यूसुफ अली? वायरल वीडियो ने सबको चौंका दिया