- Home
- States
- Other State News
- खतरनाक बाघ और एक सींग वाले गैंडों से भरा है काजीरंगा नेशनल पार्क, जानें क्या है खास
खतरनाक बाघ और एक सींग वाले गैंडों से भरा है काजीरंगा नेशनल पार्क, जानें क्या है खास
असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में आपको खतरनाक एक सींग वाले गैंडे और बाघ देखने को मिल जाएंगे। जंगल की हरियाली आपका दिल जीत लेगी। शेरों की दहाड़ के सात पक्षियों की चहचहाहट भी यहां सुनने को मिलेगी। जानें और क्या है खास बात…

गुवाहाटी में है ये खतरनाक काजीरंगा अभ्यारण्य
काजीरंगा नेशनल पार्क गुवाहाटी से 250 किमी ईस्ट और जोरहट से 97 किमी वेस्ट क्षेत्र में स्थित है। यह अभ्यारण्य करीब 430 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला है।
एक सींग वाले राइनोसेर्स भी अधिक संख्या में
काजीरंगा नेशनल पार्क में खतरनाक राइनोसेर्स काफी संख्या में देखने को मिलेंगे। एक सींग वाले राइनोसेर्स भी काफी संख्या में है जो पर्यटकों को काफी पसंद आते हैं। इसके अलावा यूनिकॉर्न्स भी देखने को मिलेंगे।
विश्व धरोहर में शामिल काजीरंगा नेशनल पार्क
काजीरंगा नेशनल पार्क विश्व धरोहर में शामिल किया गया है। काजीरंगा पार्क को वर्ष 1905 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था। यहां हर साल सैलानियों की भीड़ लगती है।
साइबेरियन पक्षी समेत कई तरह के बाज भी
काजीरंगा नेशनल पार्क में सर्दियों में साइबेरियन पक्षी भी यहां आते हैं। इसके अलावा कई सारे बाज और चील की प्रजातियां भी देखने को मिलती हैं इस जंगल में।
2012 में बाढ़ के कारण हुई थी 500 जीवों की मौत
इस जंगल में बड़ी एलीफैंट ग्रास, मोटे घने पेड़, दलदली स्थान, तालाब भी पाए जाते हैं। 2012 में असम में आई बाढ़ के कारण उद्यान में 540 से ज्यादा जीवों की मौत हो गई थी।
ये जानवर पाए जाते हैं काजीरंगा के घने जंगल में
एक सींग वाले गैंडे, हाथी, भैंसा, बाघ, हिरण, सांभर, भालू, चीते, हॉग बैजर, लंगूर, हुलाक गिब्बन, भेड़िया, साही अजगर आदि। कई प्रकार की चिड़िया, बत्तख, कलहंस, हॉर्नबिल, आईबिस, जलकॉक, बगुला, काली गर्दन वाले स्टार्क, लेजर एडजुलेंट आदि भी पाए जाते हैं।
पीएम मोदी भी काजीरंगा पार्क में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज सुबह गुवाहाटी के काजीरंगा नेशनल पार्क में सफारी करने के लिए पहुंचे हैं। पीएम मोदी इससे पहले भी कई जंगलों में सैर के लिए जा चुके हैं।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.