बांग्लादेश दंगों में जलकर खाक हो गईं 65 करोड़ की सैकड़ों गाड़ियां

बांग्लादेश में सड़क परिवहन और पुल मंत्रालय वाले सेतु भवन में दंगाइयों ने आग लगा दी, जिससे 65 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के सैकड़ों वाहन जलकर खाक हो गए।

Sushil Tiwari | Published : Aug 14, 2024 5:08 AM IST

ढाका: बांग्लादेश में सड़क परिवहन और पुल मंत्रालय वाले सेतु भवन में दंगाइयों ने आग लगा दी, जिससे 65 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के सैकड़ों वाहन जलकर खाक हो गए। ढाका के महाखाली में स्थित इस बांग्लादेश सचिवालय में सोमवार को अधिकारी भय और आतंक के माहौल में दाखिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने इस इमारत को निशाना बनाते हुए परिसर में खड़े वाहनों में आग लगा दी। जिससे इमारत में खड़े सरकारी अधिकारियों के करोड़ों रुपये के वाहन जलकर खाक हो गए। 

यह सचिवालय अवामी लीग के एक मंत्री के नेतृत्व में था और छात्रों के आरक्षण कोटा के विरोध प्रदर्शन के दौरान विवादों का केंद्र बन गया था. प्रदर्शन के दौरान गुस्साए छात्रों ने सचिवालय की इमारत में आग लगा दी थी. साथ ही सरकारी संपत्ति और वहां खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया और उन्हें बर्बाद कर दिया। इस इमारत में इतने सारे वाहन थे जिनका इस्तेमाल सचिवालय के दूसरे कामों और संचालन के लिए, अधिकारियों की यात्रा के लिए किया जाता था। आग की चपेट में आने वाले वाहनों में 57 एसयूवी कारें, पिकअप ट्रक, मिनीबस, मोटरसाइकिल और बाइक शामिल हैं। 

Latest Videos

 

इस घटना के बाद सेतु भवन की इमारत भी रहने लायक नहीं रही। इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि इमारत की खराब हालत को देखते हुए अब कर्मचारी अंदर जाने से डरते हैं। इसलिए उन्हें अस्थायी रूप से इमारत के बाहर काम करने के लिए बने स्थान पर काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। 

 

बांग्ला मुक्ति योद्धाओं के परिवारों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार के फैसले के विरोध में छात्र बांग्लादेश में सड़कों पर उतर आए थे। इसके बाद बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट ने इस आरक्षण को रद्द कर दिया था। उस समय थोड़ा शांत हुआ आंदोलन बाद में उग्र रूप धारण कर सरकार के खिलाफ विरोध में बदल गया, छात्रों के इस विद्रोह से जान से डरकर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गईं। इसके साथ ही बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का इस्तीफा भी प्रदर्शनकारियों ने जबरन दिलवाया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन