
वर्ल्ड न्यूज। बांग्लादेश में विरोध और संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आक्रोशित प्रदर्शनकारी हिन्दू समाज के घर पर हमला कर रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर Hashtag All Eyes on Hindus ट्रेंड कर रहा है। शेख हसीने के इस्तीफा देने के साथ देश छोड़कर जाने के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी निभा रहे हैं लेकिन इसके बाद भी हालात सामान्य नहीं हो रहे है। शेख हसीना के देश से जाने के बाद ढाका में हालात और गंभीर होते चले गए।
हिन्दू समुदायों पर छाया संकट
ढाका में आरक्षण के विरोध से शुरू हुई हिंसा अचानक समुदायिक होने लगी। हिन्दू समाज को हिंसा के दौरान टारगेट किया जाने लगा। कई मंदिरों में घुसकर प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ करने के साथ उत्पात मचाया। इसके साथ ही घरों में घुसकर तोड़फोड़ करने और महिलाओं से अभद्रता करने के भी मामले सामने आए हैं। प्रदर्शनकारियों के हिन्दू महिलाओं को अगवा करने के मामले भी सामना आए हैं।
पढ़ें Bangladesh Crisis: शेख हसीना के बाद अब बांग्लादेश के अफसरों पर भी आई आफत
गाजा संघर्ष के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था
#AllEyesOnhindusInBangladesh इन समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। ऐसे संघर्षपूर्ण माहौल में ही हैशटैग की शुरुआत हुई थी। गाजा संघर्ष के दौरान भी #AllEyesOnRafah काफी ट्रेंड हुआ था। इस बार के हैशटैग में ट्रेंडिंग से कहीं अधिक मामला गंभीर है। यह हैशटैग हजारों हिन्दुओं की ओर से सामना की जाने वाली गंभीरता को भी बताता है। इसके साथ यह जमात-ए-इस्लामी जैसे समूहों सहित कट्टरपंथी तत्वों पर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।
कोटा सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन
1971 के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल योद्धाओं के परिवारों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण कोटा तय किये जाने पर बवाल शुरू हुआ। हांलाकि सुप्रीम कोर्ट ने इसे 5 फीसदी कर दिया लेकिन विरोध नहीं थमा। कुछ छात्रों से शुरू हुआ आंदोलन राजनीतिक दलों के हाथ में चला गया जिसके बाद हिंसा शुरू हो गई।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।