Bangladesh Violence: सरकार ने दिया 'शूट ऐट साइट' का आदेश, इंटरनेट भी बंद

Published : Jul 21, 2024, 11:10 AM IST
Bangladesh Student Movement

सार

बांग्लादेश में लगातार बढ़ रहे उग्र प्रदर्शन और मौतों की संख्या के चलते सरकर ने कर्फ्यू के दौरान शूट एट साइट का ऑर्डर दिया है। उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने स्थिति नियंत्रण के लिए कड़ा फैसला लिया है। 

वर्ल्ड न्यूज। बांग्लादेश आरक्षण की आग में जल रहा है। छात्रों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बांगलादेश में मौतों की संख्या सौ से अधिक पहुंचने पर सरकार ने कर्फ्यू की घोषणा तो पहले ही कर दी थी लेकिन शूट ऐट साइट का ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है। सड़कों पर सुरक्षाबल के जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं और सभी को घर में रहने और अनावश्यक बाहर न टहलने की अपील कर रहे हैं। देश में फैली अशांति को दबाने के उद्देश्य से ये निर्णय लिया गया है।

सप्ताह भर में गईं 133 जानें
बांग्लादेश में फैली हिंसा के चलते देश में आग लगी हुई है। प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ मानो छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। इसी कारण शुक्रवार को सरकार ने कर्फ्यू का एलान कर दिया था। सरकार के सामने यह बहुत बड़ी चुनौती है। इस सप्ताह हुई हिंसा में अब तक करीब 133 लोग मारे जा चुके हैं। शेख हसीना के अपने तय कार्यक्रम के तहत विदेश दौरे पर जाने वाली थीं लेकिन बिगड़ते हालात के चलते उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है।  

पढ़ें बांग्लादेश में कर्फ्यू बन रहा भारतीयों की वतन वापसी में बाधक, 1000 स्टूडेंट लौटे

देश भर में इंटरनेट शट डाउन
बांग्लादेश में फैली हिंसा के कारण देश भर में इंटरनेट को भी बंद कर दिया गया है। सरकार ने देश में फैली हिंसा के दौरान किसी भी तरह के सोशल मीडिया पोस्ट और भड़काऊ वीडियो को बैन रखने के लिए ही यह निर्णय लिया है। हालांकि इससे आम लोगों को काफी दिक्कत का सामना भी करना पड़ रहा है। फिलहाल माहौल शांत होने तक इंटरनेट शटडाउन अभी जारी रहेगा। 

ये है मामला
बांग्लादेश में 1971 के मुक्ति युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों के बच्चों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिए जाने की घोषणा की गई है। इसके बाद से यूनिवर्सिटी के छात्र इस आदेश का विरोध कर रहे हैं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?