
वर्ल्ड न्यूज। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमले के बाद एक बार फिर प्रचार अभियान पर निकल पड़े हैं। शनिवार को उन्होंने हमले के बाद अपनी पहली चुनावी रैली में डेमोक्रेट्स का मजाक उड़ाया। यही नहीं ट्रंप ने पूर्व डेमोक्रेटिक हाउस स्पीकर नेन्सी पेलोसी को लेकर तंज कसते हुए विवादित बयान दे डाला। ट्रंप ने पूर्व डेमोक्रेटिक हाउस स्पीकर की तुलना डॉग से की।
ट्रंप ने कहा, मैंने लोकतंत्र के लिए गोली खाई
अमेरिका में इस साल नवंबर में चुनाव होने वाले है जिसे लेकर प्रचार अभियान में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिशिगन में हुंकार भरी। इस दौरान उन्होंने कहा पिछले सप्ताह मैनें लोकतंत्र के लिए गोली तक खाई। मैं किसी से डरने वाला नहीं रैली में करीब 12 हजार से अधिक लोग थे। ट्रंप ने बाइडेन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उनकी उम्र को लेकर उम्मीदवारी छोड़ने को लेकर भी दबाव बनाया जा रहा है।
पढ़ें डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने के पहले पोर्न साइट देख रहा था किलर!
ट्रंप ने पूर्व डेमोक्रेटिक स्पीकर का भी मजाक उड़ाया
अपनी रैली में ट्रंप ने लोगों के सामने अपनी दावेदारी को दमदारी से रखा लेकिन बाइडेन से लेकर पूर्व डेमोक्रेटिक स्पीकर पेलोसी का भी मजाक उड़ाते हुए डॉग से तुलना कर डाली। ट्रंप ने कहा कि वह तो किसी पालतू पेट की तरह पीछे घूमती रहती थीं। यह भी कहा कि खटमल की तरह पागल हो चुकी थी। हालांकि अभी तक दूसरे पक्ष से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ट्रम्प ग्रैंड रैपिड्स में अपने नए उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए उम्मीदवार ओहियो से सीनेटर जेडी वेंस के साथ रैली में दिखाई दिए। उन्होंने अपने पहले अभियान में रिपब्लिकन पार्टी के साथ मिलकर मंच संभाला। ट्रंप ने जो बाइडेन के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है। हमले के बाद पहली रैली में वह कान के पास एक बैंडेज लगाए हुए नजर आए थे।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।