आतंकी संगठन TTP ने वीडियो जारी कर पाकिस्तान सरकार को दी धमकी, कहा- आ रहे हैं हम, ISI के 2 अधिकारियों की हत्या

आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने वीडियो जारी कर धमकी दी है। सुरक्षाबलों ने वीडियो जारी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर एक अलग घटना में खुफिया एजेंसी आईएसआई के दो अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 
 

इस्लामाबाद। आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehreek-e-Taliban Pakistan) ने वीडियो जारी कर पाकिस्तान की सरकार को धमकी दी है। वीडियो में आतंकी संगठन द्वारा कहा गया है कि "हम आ रहे हैं।" एक मिनट 46 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। 

वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है। इसमें एक व्यक्ति हाथ में कागज का टुकड़ा लिए दिखता है। कागज पर उर्दू और अंग्रेजी में धमकी भरे संदेश लिखे गए हैं। वीडियो को इस्लामाबाद के मरगल्ला हिल्स से शूट किया गया है। इसमें पाकिस्तान की संसद को भी दिखाया गया है। 

Latest Videos

वीडियो बनाने वाला हुआ गिरफ्तार
डॉन न्यूज के अनुसार पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने वीडियो बनाने वाले टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। टीटीपी पाकिस्तान में बैन है। इस आतंकी संगठन ने हाल के दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। पाकिस्तान के इंटरनल मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने हाल ही में अफगानिस्तान में टीटीपी के ठिकानों के खिलाफ संभावित सैन्य अभियान का संकेत दिया था।

सनाउल्लाह ने कहा था कि अफगानिस्तान में ठिकाना बनाकर छिपे विद्रोहियों से अगर पाकिस्तान को खतरा है तो हमारे पास अफगानिस्तान में जाकर उनके ठिकानों पर कार्रवाई करने का कानूनी अधिकार है। अगर अफगानिस्तान की सरकार ने उन्हें खत्म करने के लिए कार्रवाई नहीं की तो इस्लामाबाद अफगानिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर हमला कर सकता है।

यह भी पढ़ें- अंटार्कटिका से लेकर साइबेरिया तक ये हैं दुनिया के 10 सबसे ठंडे स्थान, माइनस 94 डिग्री तक गिर जाता है पारा

पाकिस्तान में आईएसआई के दो अधिकारियों की हत्या
दूसरी ओर पाकिस्तान में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के दो अधिकारियों की हत्या कर दी गई है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खानेवाला शहर के एक होटल के पार्किंग में दोनों की गोली मारकर हत्या की गई। मारे गए अधिकारियों के नाम नवीद सादिक और नासिर अब्बास थे। नवीद मुल्तान में ISI के डायरेक्टर थे। नासिर अब्बास इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी थे। टीटीपी पर दोनों की हत्या करने का शक जताया जा रहा है। हत्या मंगलवार को की गई। इसकी जानकारी बुधवार को सामने आई।

यह भी पढ़ें- कौन है मौलाना हिदायत उर रहमान जिसकी धमकियों से डर गया चीन, पाकिस्तान भी बेबस, अरबों के प्रोजेक्ट्स ठप

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'