दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट पर पत्रकार ने लगाए थे गंभीर आरोप, अखबार ने जबरन छुट्टी पर भेजा

दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट के बारे में बलात्कार के आरोपों से संबंधित खबर का लिंक ट्वीट करने पर वाशिंगटन पोस्ट ने अपने एक राजनीतिक रिपोर्टर  को प्रशासनिक छुट्टी पर भेज दिया है। जिसके बाद अखबार के दर्जनों पत्रकारों ने रिपोर्टर को छुट्टी पर भेजे जाने के निर्णय की आलोचना की है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2020 2:28 PM IST


वाशिंगटन. दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट के बारे में बलात्कार के आरोपों से संबंधित खबर का लिंक ट्वीट करने पर वाशिंगटन पोस्ट ने अपने एक राजनीतिक रिपोर्टर  को प्रशासनिक छुट्टी पर भेज दिया है। जिसके बाद अखबार के दर्जनों पत्रकारों ने रिपोर्टर को छुट्टी पर भेजे जाने के निर्णय की आलोचना की है। ब्रायंट की रविवार को एक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी। इस घटना से फैली शोक की लहर के बीच रिपोर्टर फेलिसिया सोनमेज ने ट्वीट किया जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई।

ट्विट के बाद पत्रकार को जान से मारने की मिल रही धमकी 

Latest Videos

ट्विट के बाद सोनमेज को जान से मारने और बलात्कार करने की धमकी मिली तथा उनके घर का पता ऑनलाइन सार्वजनिक कर दिया गया जिसके के बाद उन्हें एक होटल में जाना पड़ा। हालांकि सोनमेज ने प्रबंध संपादक के आग्रह पर मूल ट्वीट हटा दिए। लेकिन उन्हें कार्यकारी संपादक मार्टी बैरॉन का  ई-मेल मिला जिसमें कहा गया, ‘‘कृपया इसे रोकिए। आप ऐसा कर इस संस्थान को नुकसान पहुंचा रही हैं।’’

पुरे मामले पर सोमनेज ने क्या कहा?

सोमनेज ने कहा कि उन्हें निलंबित रखा गया है और उन्हें नहीं पता कि यह कब तक चलेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह वाशिंगटन पोस्ट न्यूजपेपर गिल्ड के संपर्क में हैं और प्रबंधन के साथ जल्द बैठक हो सकती है। वहीं गिल्ड के सदस्यों ने रिपोर्टर के निलंबन का विरोध किया है।

 ट्विट में क्या लिखा था ?

सोमनेज का विवादास्पद ट्वीट 2016 में ‘डेली बीस्ट’ में ‘कोबे ब्रायंट से जुड़ा बलात्कार मामला: डीएनए सबूत, पीड़ित की कहानी, और अर्ध स्वीकारोक्ति’शीर्षक से छपी खबर से जुड़ा था। ब्रायंट पर 2003 में कोलोराडो के एक रिसॉर्ट में 19 वर्षीय एक कर्मचारी से बलात्कार करने का आरोप लगा था। जिसपर ब्रायंट ने कहा था कि दोनों के बीच सहमति से यौन संबंध बने थे। बाद में अभियोजकों ने आरोप लगाने वाली कर्मचारी के आग्रह पर यौन हिंसा के आरोप वापस भी ले लिए थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो )

Share this article
click me!

Latest Videos

Yati Narsinhanand Hate Speech पर CM Yogi क्या बोले? महंत का एक और वीडियो हो रहा वायरल
11 या 12 अक्टूबर, आखिर कब होगा महानवमी व्रत? जानें पूजा का महत्व । Mahanavami
असदुद्दीन ओवैसी ने इशारों ही इशारों में BJP को जमकर सुनाया #Shorts #asaduddinowaisi
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
5 कारण, आखिर क्यों जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन को मिली मजबूती