चार रात से अधिक रहने वाले टूरिस्टों को भूटान में कम देना होगा टैक्स, कोरोना काल के बाद से 200 डॉलर रोजाना का लगता है टैक्स

पूर्व में करीब तीन दशक से 65 डॉलर पर्यटकों को देना होता था लेकिन अब काफी अधिक देना हो रहा था। भूटान सस्टेनेबल डेवलपमेंट फीस के नाम पर टूरिस्टों से टैक्स लेता है।

Bhutan Tourism: भूटान ने अपने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए लगाए गए शुल्क में छूट दी है। चार रात से अधिक ठहरने वाले टूरिस्टों को भूटान में कम टैक्स देना होगा। कोरोना काल में भूटान ने अपने यहां पर्यटकों के आने पर बैन लगा दिया था। करीब दो साल के बाद बीते साल भूटान ने टूरिस्टों के अपने देश में एंट्री दे दी लेकिन अत्यधिक टैक्स लगा दिया ताकि समृद्ध टूरिस्ट भी आ सकें। पूर्व में करीब तीन दशक से 65 डॉलर पर्यटकों को देना होता था लेकिन अब काफी अधिक देना हो रहा था। भूटान सस्टेनेबल डेवलपमेंट फीस के नाम पर टूरिस्टों से टैक्स लेता है।

200 डॉलर रोजाना का टैक्स लगाया है टूरिस्टों पर भूटान ने

Latest Videos

भूटान ने कोरोना काल के बाद पर्यटकों के लिए अपने देश की सीमाएं तो खोल दी लेकिन भारी-भरकम टैक्स भी लगा दिया। पूर्व के 65 डॉलर टैक्स की बजाय भूटान सरकार ने करीब 200 डॉलर का टैक्स सस्टेनेबल डेवलपमेंट फीस के नाम पर लगाया। देश की सरकार ने यह इसलिए किया ताकि कम पर्यटक आएं और समृद्ध पर्यटकों से अधिक टैक्स वसूल कर सारी भरपाई की जा सके। सरकार का मानना है कि अधिक पर्यटकों के आने से देश को पर्यावरण संबंधी तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

चार दिन का टैक्स देकर 8 दिन रहने की छूट

भूटान ने नए नियमों में पर्यटकों को काफी रियायत दी है। नए नियमों के अनुसार अब चार दिन से अधिक समय रहने वालों के लिए काफी कम टैक्स देना होगा। जो पर्यटक अधिक समय तक रुकना चुनते हैं उन्हें कम भुगतान करना होगा। यानी चार दिनों के लिए आने वाले आगंतुक बिना किसी डेली फीस के अतिरिक्त चार दिनों तक रह सकते हैं। इसी तरह जो लोग 12 दिनों का टैक्स एकबार में देंगे उन टूरिस्टों को एक महीना तक बिना किसी अतिरिक्त एसडीएफ के रूक सकते हैं। नया नियम जून महीना में लागू कर दिया गया। यह नियम 2024 तक प्रभावी रहेगा। हालांकि, रॉयटर्स ने कहा कि प्रोत्साहन केवल उन पर्यटकों पर लागू होता है जो रुपए के बजाय डॉलर में भुगतान करते हैं।

पर्यटन से देश की अर्थव्यवस्था निर्भर

भूटान में पर्यटन की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है। पर्यटन विभाग के महानिदेशक दोरजी ध्राधुल ने कहा कि यदि अधिक पर्यटक भूटान में अधिक समय तक रुकते हैं तो पर्यटन हमारी अर्थव्यवस्था को तेजी से बढ़ने में मदद कर सकता है। धरधुल ने कहा कि भूटान अपनी 3 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था में पर्यटन के योगदान को धीरे-धीरे 5% से बढ़ाकर 20% करना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि देश साल के अंत तक 86,000 टूरिस्टों का स्वागत करने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के रास्ते पर है। यहां जनवरी से अब तक 47,000 से अधिक पर्यटक आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

एशियाई चैंपियनशिप में भवानी देवी ने रचा इतिहास: वर्ल्ड चैंपियन मिसाकी एमुरा को क्वार्टरफाइनल में हराकर जीता कांस्य

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh