अमेरिका ने Ukraine को दिया भरोसा, Russia ने हमला किया तो देंगे 'निर्णायक जवाब'

Published : Jan 03, 2022, 07:02 AM ISTUpdated : Jan 03, 2022, 07:06 AM IST
अमेरिका ने Ukraine को दिया भरोसा, Russia ने हमला किया तो देंगे 'निर्णायक जवाब'

सार

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने  यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को भरोसा दिलाया है कि रूस ने अगर हमला किया तो अमेरिका और उसके सहयोगी देश निर्णायक जवाब देंगे।

वाशिंगटन। यूक्रेन (Ukraine) की सीमा पर रूस के सैनिकों की तैनाती बढ़ने के बाद से दोनों देशों के बीच तनातनी है। यूक्रेन को डर है कि रूस (Russia) उस पर हमला कर सकता है। इस बीच अमेरिका और उसके सहयोगी देश खुलकर यूक्रेन के समर्थन में आ गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने  यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को भरोसा दिलाया है कि रूस ने अगर हमला किया तो अमेरिका और उसके सहयोगी देश निर्णायक जवाब देंगे। 

अमेरिका के राष्ट्रपति ने रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को अमेरिका के समर्थन के प्रति आश्वस्त किया। रूस और अमेरिका के बीच 10 जनवरी को जेनेवा में बैठक होने वाली है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेन के राष्ट्रपति को किया गया कॉल महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बातचीत के दौरान जो बाइडेन ने यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने डोनबास में तनाव कम करने के लिए विश्वास बहाली के उपायों के लिए भी समर्थन व्यक्त किया।

बाइडेन ने पुतिन से भी की थी बात
बता दें कि 30 दिसंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी। उन्होंने पुतिन को यूक्रेन के साथ तनाव कम करने को कहा था। इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो अमेरिका और उसके सहयोगी देश निश्चित रूप से इसका जवाब देंगे। 

जो बाइडेन और व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर करीब 50 मिनट बात हुई थी। बातचीत के दौरान जो बाइडेन ने पुतिन से यूक्रेन के साथ तनाव कम करने का आग्रह किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर रूस यूक्रेन पर और आक्रमण करता है तो अमेरिका और उसके सहयोगी निर्णायक रूप से जवाब देंगे। इसके साथ ही जो बाइडेन ने अगले साल की शुरुआत में द्विपक्षीय रणनीतिक स्थिरता वार्ता के साथ कूटनीति के लिए समर्थन व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था कि इन संवादों में महत्वपूर्ण प्रगति केवल दोनों के देशों के बीच तनाव कम होने पर ही हो सकती है। तनाव की स्थिति में इस संबंध में प्रगति नहीं हो सकती। 

यूक्रेन की सीमा पर रूस ने तैनात किए हैं सैनिक
गौरतलब है कि यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के 90 हजार से ज्यादा सैनिक सीमा पर जुटे हैं और उनके साथ बख्तरबंद गाड़ियां और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियां भी मौजूद हैं। इसी को लेकर यूक्रेन और नाटो गठबंधन चिंतित है कि रूस किसी तरह के आक्रमण की कोई योजना तो नहीं बना रहा है। उधर रूस का कहना है कि यूक्रेन ने 1 लाख 20 हजार सैनिकों को सीमा पर तैनात कर रखा है और वह पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र को दोबारा हासिल करने में लगा हुआ है। यूक्रेन ने इस आरोप को गलत ठहराया है।

 

ये भी पढ़ें

अमेरिकी रक्षा सचिव हुए कोविड-19 पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Israel ने हमास के ठिकानों पर लड़ाकू विमानों से की बमबारी, रॉकेट हमले का दिया जवाब

महंगाई से हांफ रहा पाकिस्तान, खाद्य पदार्थ 21 महीनों के उच्च स्तर पर, दिसंबर में 12.3 फीसदी तक की वृद्धि
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?