Big Accident: शादी से लौट रही बारातियों से भरी बस खाईं में जा गिरी, कम से कम 25 लोगों की मौत

Published : Jun 08, 2023, 03:47 PM ISTUpdated : Jun 09, 2023, 12:59 AM IST
road accident

सार

स्थानीय पुलिस का कहना है कि बस ड्राइवर की लापरवाही से यह एक्सीडेंट हुआ है। एक्सीडेंट की वजहों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Big accident in Afghanistan: अफगानिस्तान में गुरुवार को एक भीषण बस हादसे में कम से कम 25 लोगों की जान चली गई। सर-ए-पोल प्रांत में शादी से लौट रहे बारातियों की बस खाई में गिर गई। इस बस एक्सीडेंट में 25 लोगों की मौत हो गई जिसमें 12 महिलाएं और 9 बच्चे शामिल हैं। सभी लोग एक शादी में शिरकत करने के बाद लौट रहे थे। एक्सीडेंट की वजह से शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि बस ड्राइवर की लापरवाही से यह एक्सीडेंट हुआ है। पुलिस कमांडर के प्रवक्ता दीन मोहम्मद नजारी ने बताया कि एक्सीडेंट की वजहों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं लेकिन प्रथमद़ष्टया यह ड्राइवर की लापरवाही का ही नतीजा लग रहा है।

बस एक्सीडेंट के बाद यहां हुआ फिदायीन हमला…

अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत की राजधानी में अफगान कार्यवाहक प्रांतीय गवर्नर निसार अहमद अहमदी की एक आत्मघाती हमले में मारे गए थे। विस्फोटकों से भरी एक कार को हमलावर ने गवर्नर निसार अहमद अहमदी के काफिले में घुसा दी थी। इस आत्मघाती हमले में गवर्नर अहमदी सहित कई लोग मारे गए थे। कई लोग घायल हुए थे। मंगलवार को अहमदी की हत्या की जिम्मेदारी आईएस-खोरासॉन ने ली थी। गुरुवार को अहमदी के अंतिम संस्कार में काफी लोग जुटे हुए थे। इसी दौरान विस्फोट हुआ और हर ओर लाशों से बिछ गई। पढ़ें पूरी खबर…

सिरफिरे ने मासूम बच्चों को बनाया शिकार, तीन साल की उम्र के 6 बच्चों पर चाकू से हमला

फ्रांस में एक सिरफिरे ने सरेआम लोगों पर चाकू से हमला बोल दिया। इस हमले में 7 लोग घायल हैं जिसमें आधा दर्जन बच्चे शामिल हैं। हमले के बाद सिक्योरिटी फोर्सेस ने हमलावर को पकड़ लिया है। घटना फ्रेंच आल्प्स के एनेसी कस्बे की है। गुरुवार की सुबह करीब पौने दस बजे हुई घटना के बारे में जानकारी देते हुए गृह मंत्री जेराल्ड डार्मानिन ने बताया कि बच्चों की उम्र करीब तीन साल के आसपास है। इस खबर को पूरी पढ़िए…

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?