Watch Video: कनाडा में निकाली गई इंदिरा गांधी हत्या की झांकी, विदेश मंत्री जयशंकर ने दी कड़ी चेतावनी

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को लेकर कनाडा में जश्न मनाने की खबरों के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने बड़ा बयान दिया है। भारतीय विदेश मंत्री ने कनाड़ा को कड़ी चेतावनी दी है।

Manoj Kumar | Published : Jun 8, 2023 9:47 AM IST / Updated: Jun 08 2023, 03:21 PM IST

Jaishankar Over Canada. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा में उन खबरों पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या पर जश्न मनाने की बातें सामने आ रही हैं। जयशंकर ने कनाडा से साफ कहा है कि "यह घटना दोनों देशों के लिए सही नहीं है और कनाडा के लिए तो बिल्कुल भी नहीं।" दूसरी तरफ भारत में कनाडियाई राजदूत ने भी इस घटना की निंदा की है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने दी कनाडा को चेतावनी

Latest Videos

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या वाले दिन जश्न मनाने की खबरों पर विदेश मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कनाडा को चेतावनी दे डाली। जयशंकर ने कहा कि- "मुझे लगता है कि इसमें बड़ा मुद्दा शामिल है और वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा। सबसे बड़ी बात है कि क्या कनाडा अपनी जमीन चरमपंथियों, अलगाववादियों और हिंसा करने वालों को उपयोग करने दे रहा है।" जयशंकर ने कहा कि "यह हमारे रिश्तों के लिए अच्छा नहीं है और खासकर कनाडा के लिए तो बिल्कुल भी सही नहीं है।"

 

 

कांग्रेस ने घटना पर जताया एतराज

कांग्रेस ने कहा है कि विदेश मंत्री को परेड के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाने वाली झांकी पर सख्ती दिखाने की मांग की है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाने वाली 5 किमी लंबी परेड से एक भारतीय के तौर पर स्तब्ध हूं। यह पक्ष लेने की बात नहीं बल्कि देश के इतिहास के सम्मान और प्रधानमंत्री की हत्या के दर्द के बारे में है।"

कनाडा उच्चायुक्त का बयान सामने आया

भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कनाडा में ऐसी घटना पर हैरानी जताई है। मैक ने ट्वीट किया और कहा कि "कनाडा में नफरत या हिंसा को महिमामंडित करने की कोई जगह नहीं है। मैं इन गतिविधियों की कड़ी निंदा करता हूं।"

यह भी पढ़ें

Narendra Modi US Visit: बाइडेन के साथ सामरिक संबंधों को मजबूत करने पर बात करेंगे मोदी, ड्रैगन पर लगाम लगाने की भी बनेगी रणनीति

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट