जानें कहां होगा Artificial Intelligence का पहला समिट? इंटरनेशनल रेगुलटर होगा तैयार

दो दिन की यूएस यात्रा शुरू करने के दौरान यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री रिषी सुनक ने कहा कि ब्रिटेन में पहला आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence ) समिट होगा।

Artificial Intelligence Summit. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ऐलान किया है कि इस साल के दूसरे हाफ में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का पहला शिखर सम्मेलन ब्रिटेन में होगा। ब्रिटिश पीएम दो दिन की अमेरिका यात्रा पर रवाना हुए और इस जर्नी की शुरूआत करते हुए उन्होंने यह ऐलान किया है। अमेरिका में ब्रिटिश प्रधानमंत्री अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे।

ब्रिटेन-अमेरिका के बीच यूक्रेन युद्ध पर होगी चर्चा

Latest Videos

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री रिषी सुनके के बीच होने वाली मुलाकात में यूक्रेन को सपोर्ट जारी रखने पर चर्चा की जाएगी। ब्रिटिश पीएम ने यात्रा शुरू करने से पहले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस हमारी जिंदगी को बदलने की क्षमता रखता है। लेकिन हमें यह ध्यान रखना होगा कि इसका उपयोग सुरक्षित तरीके से किया जाए।

रिषी सुनक ने कहा हमने बडे़ आविष्कार किए

ब्रिटिश प्रधानमंत्री रिषी सुनक ने कहा कि सालों-साल से हमने बहुत सारे आविष्कार किए हैं। नई-नई तकनीकी और प्रौद्योगिकी ने मानवता की रक्षा के लिए बड़े बदलाव किए हैं। हम फिर से यह करने जा रहे हैं। पिछले महीने जापान ने भी आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस को लेकर एक्शन की बात कही। यूना?इटेड स्टेट्स अमेरिका ने भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर कोड ऑफ कंडक्ट तैयार करने की बात कही। लंदन में होने वाली समिट के दौरान ग्लोबल रेगुलेटर तैयार करने की कोशिश की जाएगी।

क्या होता है आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंप्यूटर सिस्टम द्वारा मानव दिमाग की तरह से काम करता है। इन दिनों एआई की धूम मची हुई है क्योंकि यह कई ऐसे काम सेंकेडों में कर रहा है, जिसे सामान्यतौर पर समय लगता है। कंप्यूटर पर तो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है। फिलहाल दुनिया के देश इसके लिए इंटरनेशनल रेगुलेटर की मांग कर रहे हैं ताकि इसका सुरक्षित प्रयोग किया जा सके।

यह भी पढ़ें

Narendra Modi US Visit: बाइडेन के साथ सामरिक संबंधों को मजबूत करने पर बात करेंगे मोदी, ड्रैगन पर लगाम लगाने की भी बनेगी रणनीति

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts