Online शराब पीने के चैलेंज ने ले ली 27 साल के इंफ्लूएंसर की जान, लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान हो गई मौत

शराब पीने के ऑनलाइन चैलेंज ने चीन के रहने वाले 27 वर्षीय युवक की जान ले ली। युवक की पत्नी ने इस बात की पुष्टि की है। युवक ने ऑनलाइन चैलेंज के दौरान अत्यधिक शराब पी लिया और जान गंवा बैठा।

 

Chinese Influencer Dies. ऑनलाइन चैलेंज किसी की जान भी ले सकता है? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि चीन के 27 वर्षीय इंफ्लूएंसर की मौत वायरल चैलेंज के दौरान ज्यादा शराब पीने से हो गई। युवक की वाइफ ने चीनी मीडिया को बताया कि ऑनलाइन चैलेंज की वजह से उनके पति की जान गई। मृतक सोशल मीडिया पर काफी फेमस था और उसके वीडियो खूब पसंद किए जाते थे लेकिन यही वीडियो युवक की जान ले बैठा।

लाइव चैलेंज के दौरान युवक की मौत

Latest Videos

न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट बताती है कि युवक शराब पीने के चैलेंज की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था और उसने बहुत ज्यादा शराब का सेवन कर लिया। लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान की उसकी मौत हो गई। ब्रदर हुआंग नाम से फेमस इस युवक के 1,76000 फॉलोवर्स हैं। वह सोशल मीडिया से काफी पैसे भी कमा रहा था। रिपोर्ट बताती है कि युवक ने चाइनीज फायरवाटर नामक शराब का सेवन किया जिसमें 35 से 60 प्रतिशत तक शराब होता है। लेकिन इसकी बहुत ज्यादा मात्रा कंज्यूम करने की वजह से युवक जान से ही हाथ धो बैठा।

फेमस होने के चक्कर में चाइनीज युवक की मौत

युवक द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया गया, जिसे अब डिलिट कर दिया गया है। यह युवक तेजी से फेमस होना चाहता था। उसने इससे पहले भी कई तरह के खतरनाक वीडियो बनाए और शेयर किए गए थे। युवक की पत्नी ने बताया कि वह जल्दी से जल्दी ज्यादा पैसा कमाना चाहते थे ताकि कर्ज उतारा जा सके। यह कर्ज उनकी शादी से पहले लिया गया था लेकिन उनकी यह चाहत पूरी नहीं हो पाएगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने वह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसका कैप्शन था- जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण पैसा होता है। लिखा कि यह भी सच है कि जिंदगी में पैसा ही सबकुछ नहीं है लेकिन जीने के लिए पैसा बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें

Narendra Modi US Visit: बाइडेन के साथ सामरिक संबंधों को मजबूत करने पर बात करेंगे मोदी, ड्रैगन पर लगाम लगाने की भी बनेगी रणनीति

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास