शराब पीने के ऑनलाइन चैलेंज ने चीन के रहने वाले 27 वर्षीय युवक की जान ले ली। युवक की पत्नी ने इस बात की पुष्टि की है। युवक ने ऑनलाइन चैलेंज के दौरान अत्यधिक शराब पी लिया और जान गंवा बैठा।
Chinese Influencer Dies. ऑनलाइन चैलेंज किसी की जान भी ले सकता है? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि चीन के 27 वर्षीय इंफ्लूएंसर की मौत वायरल चैलेंज के दौरान ज्यादा शराब पीने से हो गई। युवक की वाइफ ने चीनी मीडिया को बताया कि ऑनलाइन चैलेंज की वजह से उनके पति की जान गई। मृतक सोशल मीडिया पर काफी फेमस था और उसके वीडियो खूब पसंद किए जाते थे लेकिन यही वीडियो युवक की जान ले बैठा।
लाइव चैलेंज के दौरान युवक की मौत
न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट बताती है कि युवक शराब पीने के चैलेंज की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था और उसने बहुत ज्यादा शराब का सेवन कर लिया। लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान की उसकी मौत हो गई। ब्रदर हुआंग नाम से फेमस इस युवक के 1,76000 फॉलोवर्स हैं। वह सोशल मीडिया से काफी पैसे भी कमा रहा था। रिपोर्ट बताती है कि युवक ने चाइनीज फायरवाटर नामक शराब का सेवन किया जिसमें 35 से 60 प्रतिशत तक शराब होता है। लेकिन इसकी बहुत ज्यादा मात्रा कंज्यूम करने की वजह से युवक जान से ही हाथ धो बैठा।
फेमस होने के चक्कर में चाइनीज युवक की मौत
युवक द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया गया, जिसे अब डिलिट कर दिया गया है। यह युवक तेजी से फेमस होना चाहता था। उसने इससे पहले भी कई तरह के खतरनाक वीडियो बनाए और शेयर किए गए थे। युवक की पत्नी ने बताया कि वह जल्दी से जल्दी ज्यादा पैसा कमाना चाहते थे ताकि कर्ज उतारा जा सके। यह कर्ज उनकी शादी से पहले लिया गया था लेकिन उनकी यह चाहत पूरी नहीं हो पाएगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने वह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसका कैप्शन था- जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण पैसा होता है। लिखा कि यह भी सच है कि जिंदगी में पैसा ही सबकुछ नहीं है लेकिन जीने के लिए पैसा बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें