
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा करेंगे। वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका जा रहे हैं। इस दौरान नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन के बीच दोनों देशों के सामरिक संबंध मजबूत करने पर बात होगी। रक्षा से जुड़े कई अहम डील होने की संभावना है। इसके साथ ही दोनों नेता ड्रैगन (चीन) पर लगाम लगाने की भी रणनीति बनाएंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति के घर और ऑफिस व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन के बीच दोनों देशों के सामरिक संबंधों को और मजबूत करने पर बात होगी। दोनों नेता भारत-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त, खुला, समृद्ध और सुरक्षित बनाने पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही स्ट्रेटेजिक टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप को बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा।
अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक गठबंधन है। इंडोनेशिया में जी 20 की बैठक के साइड लाइन पर जो बाइडेन और नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत हुई थी। इसमें मोदी और बाइडेन ने महत्वपूर्ण और उभरती टेक्नोलॉजी व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर बात की थी।
अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को दूसरी बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय पीएम बनेंगे मोदी
नरेंद्र मोदी पहले भारतीय पीएम हैं जो अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तीन बार अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित किया है।
स्टेट डिनर पर जाने वाले तीसरे भारतीय नेता होंगे नरेंद्र मोदी
गौरतलब है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को व्हाइट हाउस के स्टेट डिनर के लिए आमंत्रित किया है। अमेरिका की ओर से यह सम्मान सिर्फ अपने करीबी सहयोगियों को दिया जाता है। स्टेट डिनर अमेरिकी प्रोटोकॉल में सबसे ऊचा स्तर है। नरेंद्र मोदी भारत के तीसरे नेता हैं जिन्हें अमेरिका ने स्टेट डिनर के लिए आमंत्रित किया है। इससे पहले 1963 में राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और 2009 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया गया था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।