Narendra Modi US Visit: बाइडेन के साथ सामरिक संबंधों को मजबूत करने पर बात करेंगे मोदी, ड्रैगन पर लगाम लगाने की भी बनेगी रणनीति

अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भारत और अमेरिका के सामरिक संबंधों को मजबूत करने पर बात करेंगे। इसके साथ ही दोनों नेता भारत-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त, खुला और सुरक्षित बनाने पर बात करेंगे।

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा करेंगे। वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका जा रहे हैं। इस दौरान नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन के बीच दोनों देशों के सामरिक संबंध मजबूत करने पर बात होगी। रक्षा से जुड़े कई अहम डील होने की संभावना है। इसके साथ ही दोनों नेता ड्रैगन (चीन) पर लगाम लगाने की भी रणनीति बनाएंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति के घर और ऑफिस व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन के बीच दोनों देशों के सामरिक संबंधों को और मजबूत करने पर बात होगी। दोनों नेता भारत-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त, खुला, समृद्ध और सुरक्षित बनाने पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही स्ट्रेटेजिक टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप को बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा।

Latest Videos

अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक गठबंधन है। इंडोनेशिया में जी 20 की बैठक के साइड लाइन पर जो बाइडेन और नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत हुई थी। इसमें मोदी और बाइडेन ने महत्वपूर्ण और उभरती टेक्नोलॉजी व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर बात की थी।

अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को दूसरी बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय पीएम बनेंगे मोदी

नरेंद्र मोदी पहले भारतीय पीएम हैं जो अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तीन बार अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित किया है।

स्टेट डिनर पर जाने वाले तीसरे भारतीय नेता होंगे नरेंद्र मोदी

गौरतलब है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को व्हाइट हाउस के स्टेट डिनर के लिए आमंत्रित किया है। अमेरिका की ओर से यह सम्मान सिर्फ अपने करीबी सहयोगियों को दिया जाता है। स्टेट डिनर अमेरिकी प्रोटोकॉल में सबसे ऊचा स्तर है। नरेंद्र मोदी भारत के तीसरे नेता हैं जिन्हें अमेरिका ने स्टेट डिनर के लिए आमंत्रित किया है। इससे पहले 1963 में राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और 2009 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया गया था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar