इस कॉल के बाद पुलिस टीम महिला के घर पहुंची लेकिन पुलिसकर्मी का महिला से टकराव हो गया। इसके बाद गुस्से में पुलिसकर्मी ने महिला की निर्मम हत्या कर दी।
Black woman killed in Los Angeles: अमेरिका में घरेलू हिंसा की शिकायत करना एक अश्वेत महिला को भारी पड़ गया। अश्वेत महिला ने डोमेस्टिक वॉयलेंस की सूचना इमरजेंसी हेल्पलाइन पर दी। इस कॉल के बाद पुलिस टीम महिला के घर पहुंची लेकिन पुलिसकर्मी का महिला से टकराव हो गया। इसके बाद गुस्से में पुलिसकर्मी ने महिला की निर्मम हत्या कर दी। घटना लॉस एंजिल्स की है। 4 दिसंबर को महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ के प्रतिनिधियों ने इमरजेंसी कॉल का जवाब दिया और उसके घर पहुंचे लेकिन उसके घर पर टकराव के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा काली महिला की घातक हत्या कर दी गई।
अमेरिका का इमरजेंसी नंबर है 911
दरअसल, बीते 4 दिसंबर की शाम को 27 साल की निआनी फिनलेसन ने घरेलू हिंसा के एक मामले की रिपोर्ट करने के लिए 911 डॉयल किया था। उसने आरोप लगाया कि उसका प्रेमी उसके साथ बुरा बर्ताव कर रहा है। फोन कॉल के दौरान चीखने-चिल्लाने और लड़ाई की आवाजें सुनी गई। एलए काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट ने बताया कि इसके बाद उसके प्रतिनिधि, लैंकेस्टर के ईस्ट एवेन्यू स्थित अपार्टमेंट में पहुंचे। यहां लोगों को बहस करते और चिल्लाते हुए सुना।
पुलिस ने जबरिया दरवाजा खोला
पुलिस ने ज़बरदस्ती दरवाज़ा खोला और महिला को रसोई का एक बड़ा चाकू पकड़े हुए पाया। पुलिस ने दावा किया कि महिला ने उन्हें बताया कि वह अपनी नौ साल की बेटी को धक्का देने के लिए अपने प्रेमी को चाकू मार देगी। वह अपार्टमेंट के अंदर भागी जहां उसका प्रेमी बैठा था। आठ इंच के बड़े ब्लेड वाले चाकू को पकड़कर उसे पकड़ लिया।
इस दौरान टकराव हुई और पुलिस ने उसे गोली मार दी। महिला को उसकी बेटी के सामने कई गोलियां लगी। इसके बाद महिला को तत्काल अस्पताल लाया गया। लेकिन यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि, पुलिस ने कहा कि महिला को आपसी टकराव के दौरान गोली लगी न कि पुलिस ने मारी।
यह भी पढ़ें:
Pakistan News: पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी का सिंबल चुनाव आयोग ने छीना