अमेरिका: कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर पर लिखे गए खालिस्तान समर्थक नारे, भारतीय वाणिज्य दूतावास ने की कार्रवाई की मांग

अमेरिका के कैलिफोर्निया के नेवार्क में हिंदू मंदिर की दीवार पर उपद्रवियों ने खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हैं। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने इस घटना की जांच की मांग की है।

Vivek Kumar | Published : Dec 23, 2023 5:34 AM IST / Updated: Dec 23 2023, 11:09 AM IST

वाशिंगटन। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के नेवार्क में एक हिंदू मंदिर को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया है। मंदिर पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिए गए हैं। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने इस घटना की निंदा की है और मामले की जांच की मांग की है।

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने मंदिर पर लिखे गए नारों की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं। इसके साथ ही लिखा गया है, “कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तान समर्थक नारों से विरूपित किया गया है। पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। हमारी मांग है कि इस मामले की जांच की जाए।”

Latest Videos

खालिस्तान के समर्थन और पीएम के खिलाफ लिखे नारे

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मंदिर की दीवार और बोर्ड पर खालिस्तान के समर्थन में और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लिखे गए हैं। सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने स्वामीनारायण मंदिर को विरूपित करने की निंदा की है। दूतावास ने कहा है कि उसने अमेरिकी अधिकारियों से बात की है। उनसे जल्द जांच करने और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया है। इस घटना ने भारतीय समुदाय की भावनाओं को आहत किया है।

 

 

यह भी पढ़ें- जस्टिन ट्रूडो को भारत ने दिया करारा जवाब, कहा- भारत विरोधी तत्वों को जगह दे रहा कनाडा

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका में किसी हिंदू मंदिर पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए हैं। ऐसी घटनाएं अमेरिका और उसके पड़ोसी देश कनाडा में कई बार हुईं हैं। हाल ही में कनाडा के सरे शहर में एक मंदिर में आधी रात को चरमपंथियों ने तोड़फोड़ की थी। मंदिर के मुख्य द्वार पर पोस्टर चिपकाए गए थे।

यह भी पढ़ें- पन्नुन की हत्या की साजिश के अमेरिकी आरोप के बाद बदला भारत का रवैया, वे ऐसे नहीं बना सकते रास्ता: जस्टिन ट्रूडो

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath