Greek की राजधानी में बुधवार तड़के धमाका, 700 फीट दूर तक की इमारतों की खिड़कियां टूटीं, सड़क पर बिखरा मलबा

Published : Jan 26, 2022, 02:52 PM ISTUpdated : Jan 26, 2022, 02:59 PM IST
Greek  की राजधानी में बुधवार तड़के धमाका, 700 फीट दूर तक की इमारतों की खिड़कियां टूटीं, सड़क पर बिखरा मलबा

सार

Blast in Greek capital : नेशनल सेंटर फॉर इमरजेंसी केयर की टीम के प्रमुख जियोर्गोस मैथियोपोलोस ने बताया कि विस्फोट से खिड़कियां टूट गईं। इसके सिनग्रो एवेन्यू का यातायात बंद हो गया कई इमारतों के अगले हिस्से टूट गए। जिस जगह धमाका हुआ वह शहर के केंद्र में स्थित है और दक्षिणी इलाकों को जोड़ता है।

एथेंस। मध्य एथेंस में स्थित ग्रीस (Greek) की राजधानी में बुधवार तड़के एक विस्फोट हो गया। हादसे में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक धमाके के बाद कई इमारतों में आग लग गई। आग की चपेट में आए व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। नेशनल सेंटर फॉर इमरजेंसी केयर की टीम के प्रमुख जियोर्गोस मैथियोपोलोस ने बताया कि विस्फोट से खिड़कियां टूट गईं। इसके सिनग्रो एवेन्यू का यातायात बंद हो गया

बर्फबारी की वजह से इलाके में फंसे हैं हजारों लोग
कई इमारतों के अगले हिस्से टूट गए। जिस जगह धमाका हुआ वह शहर के केंद्र में स्थित है और दक्षिणी इलाकों को जोड़ता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जहां धमाका हुआ वहां से करीब 700 फीट दूर तक की इमारतों को नुकसान पहुंचा है। यह हादसा तब हुआ जब भीषण बर्फीले तूफान  की वजह से पहले से ही राजधानी का यातायात बाधिक है। हजारों लोग फंसे हैं। इधर धमाके बाद सड़कों पर मलबा बिखरा हुआ है।

7 इंजन लगाए तब बुझा सके आग
फायर ब्रिगेड टीम के अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 18 दमकलकर्मियों ने इमारत में लगी आग पर काबू पाने के लिए 7 इंजनों का इस्तेमाल किया।  इस इमारत में लगी आग पर काबू पाया जा चुका है। दमकल टीम के एक कमांडर ने बताया कि हमें आग की जानकारी मिली, उससे पहले विस्फोट हुआ था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह विस्फोट कैसे हुआ और आग कैसे लगी।  

यह भी पढ़ें
'PM की सुरक्षा से कंप्रोमाइज किया, गैंगस्टर से कहा-मोदी को सबक सिखा देंगे', पूर्व DGP पर मजीठिया का गंभीर आरोप
Padma Awards 2022 : सोनू निगम ने मां को डेडिकेट किया अवॉर्ड, बोले- वो आज होतीं तो खुशी से छलक उठती आंखें

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?