वीडियो में देखें, चीन में 133 यात्रियों का ले जा रहा बोइंग 737 कैसे हुआ कक्रैश, सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस (China Eastern Airlines) का एक विमान बोइंग 737 (Boeing 737) सोमवार को क्रैश हो गया। विमान में 133 पैसेंजर्स थे। विमान कुनमिंग से ग्वांगझू (Kunming to Guangzhou) जा रहा था।

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2022 9:25 AM IST / Updated: Mar 21 2022, 03:33 PM IST

वर्ल्ड डेस्क। चीन के सरकारी टेलीविजन के अनुसार चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस (China Eastern Airlines) का एक विमान बोइंग 737 (Boeing 737) सोमवार को क्रैश हो गया। विमान में 133 पैसेंजर्स थे। विमान कुनमिंग से ग्वांगझू (Kunming to Guangzhou) जा रहा था। जैसे प्लेन गुआंग्शी इलाके में पहुंचा क्रेश हो गया और पहाड़ों पर आग लग गई। सीसीटीवी के अनुसार हताहतों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल पाया है। बचाव दल को मौके पर भेजा गया। वैसे इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिखाया गया है कि प्लेन क्रैश कैसे हुआ। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

133 लोगों ले जा रहा जा रहा था
सीसीटीवी ने कहा कि चीन ईस्टर्न एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान 133 लोगों को लेकर टेंग काउंटी, वुझोउ, गुआंग्शी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पहाड़ में आग लग गई। ट्विन इंजन, सिंगल ऑइल बोइंग 737 छोटी और मध्यम दूरी की उड़ानों के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय विमानों में से एक है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है 737 का कौन सा वैरिएंट दुर्घटना में शामिल था। चाइना ईस्टर्न सामान्य विमान के कई वैरिएंट संचालित करता है, जिसमें 737-800 और 737 मैक्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः- फाॅर्मर फाइनेंस मिनिस्टर परिवार का पेट पालने के लिए चला रहे हैं उबर टैक्सी, जानिए कैसे हुआ यह हाल

 चाइना ईस्टर्न चीन के तीन प्रमुख एयर कैरियर में से एक
737 मैक्स वैरिएंट को दो बड़ी दुर्घटनाओं के बाद दुनिया भर में रोक दिया गया था। चीन के विमानन नियामक ने उस विमान को पिछले साल के अंत में सेवा में लौटने की मंजूरी दे दी, जिससे देश ऐसा करने वाला आखिरी प्रमुख बाजार बन गया। चाइना ईस्टर्न चीन के तीन प्रमुख एयर कैरियर में से एक है। स्थानीय मीडिया के अनुसार चाइना ईस्टर्न फ्लाइट MU5735 हवाई अड्डे के कर्मचारियों का हवाला देते हुए सोमवार दोपहर 1  बजे के बाद कुनमिंग शहर से उड़ान भरने के बाद गुआंगझोउ में अपने निर्धारित गंतव्य पर नहीं पहुंची थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना