भारतीय मूल के ऋषि सुनक बन सकते हैं UK के नए प्रधानमंत्री, इंफोसिस के संस्थापक की बेटी से हुई थी शादी

भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) यूके के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं। पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने इस्तीफा दे दिया है। सुनक अगर पीएम बनते हैं तो वह भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश पीएम होंगे।

लंदन। यूके (United kingdom) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने इस्तीफा दे दिया है। मंत्रिमंडल के 50 से अधिक सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते जॉनसन को पद छोड़ना पड़ा। वह अगले पीएम के चुनाव तक कार्यभार संभालेंगे। नए प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक हैं। उनकी शादी इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई थी।

ऋषि सुनक यूके की सत्ताधारी पार्टी कंजर्वेटिव में बोरिस जॉनसन के बाद दूसरे नंबर के नेता माने जाते हैं। पार्टी में विद्रोह के चलते जॉनसन को जहां पीएम के पद से त्यागपत्र देना पड़ रहा है। वहीं, सुनक के नए प्रधानमंत्री बनने की संभावना प्रवल हो गई है। वह जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री थे। मंगलवार को उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। 

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद ऋषि सुनक ने कहा था कि वह सरकार छोड़ने से दुखी हैं, लेकिन इस फैसले पर पहुंचे, क्योंकि वह इस तरह से और काम नहीं कर सकते थे। जनता सही ढ़ंग से उम्मीद करती है कि सरकार को सक्षम और गंभीरता से चलाया जाएगा। मुझे पता है कि यह मंत्री के रूप में मेरा आखिरी पद हो सकता है। मुझे लगता है कि यह मानक लड़ने लायक है। इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं। 

यह भी पढ़ें- UK: प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन देंगे इस्तीफा, मंत्रिमंडल के 50 से ज्यादा सदस्यों ने साथ छोड़ा तो लेना पड़ा फैसला

एनआर नारायण मूर्ति की बेटी से हुई थी शादी
सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश पीएम होंगे। 42 साल के सुनक को बोरिस जॉनसन ने चुना था और उन्हें फरवरी 2020 में राजकोष का चांसलर नियुक्त किया था। सुनक ने कोरोना महामारी के दौरान कारोबारियों और मजदूरों की मदद के लिए बिलियन्स पौंड का बड़ा पैकेज तैयार किया था। इसके चलते वह बेहद लोकप्रिय हो गए थे। सुनक के दादा-दादी पंजाब से आए थे। इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से उनकी शादी हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं। कैलिफोर्निया में पढ़ाई के दौरान अक्षता और सुनक की मुलाकात हुई थी।

यह भी पढ़ें-  UK: संकट में बोरिस जॉनसन की सरकार, वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने दिया इस्तीफा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts