ब्रिटेन ने सिंगल शाॅट वैक्सीन जाॅनसन एंड जाॅनसन को दिया अप्रूवल, 2 करोड़ वैक्सीन का आर्डर

Published : May 28, 2021, 10:52 PM IST
ब्रिटेन ने सिंगल शाॅट वैक्सीन जाॅनसन एंड जाॅनसन को दिया अप्रूवल, 2 करोड़ वैक्सीन का आर्डर

सार

यूरोपियन यूनियन (EU) ने 12 साल से 15 साल तक के किशोरों को भी वैक्सीन लगाने की अनुमति दी है। ईयू की यूरोपियन मेडिकल एजेंसी (Europion Medical Agency) ने 12-15 साल के किशोरों को वैक्सीन की मंजूरी दी है।

लंदन। ब्रिटेन ने जाॅनसन एंड जाॅनसन की सिंगल शाॅट वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इस वैक्सीन के अप्रूवल से अब यहां अप्रूव्ड वैक्सीन्स की संख्या चार हो चुकी है। ब्रिटेन की मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेट्री अथाॅरिटी (MHRA) ने यह अप्रूवल दी है। यूरोप ने 12 से 15 साल तक के किशोरों को भी वैक्सीन लगाने की अनुमति दी है। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जाॅनसन ने वैक्सीन अप्रूवल को वैक्सीनेशन प्रोग्राम की कामयाबी के लिए बड़ा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि सिंगल डोज वैक्सीन से लोगों को आसानी होगी। 

ब्रिटेन में इन वैक्सीन्स को मंजूरी

ब्रिटेन में जाॅनसन एंड जाॅनसन की सिंगल शाॅट वैक्सीन की मंजूरी अभी मिली है। इस वैक्सीन की एक डोज ही लगनी है। इस वैक्सीन का दो करोड़ आर्डर दिया गया है। 
इसके पहले एमएचआरए (MHRA) ने फाइजर, एस्ट्राजेनिका और माडर्ना की वैक्सीन अप्रूव किया था। वैक्सीनेशन बढ़ने से ब्रिटेन धीरे-धीरे प्रतिबंधों को हटा रहा है और अनलाॅक करने लगा है। सिंगल शाॅट वैक्सीन के अप्रूवल के बाद तेजी से देश में सबकुछ सामान्य होने की आशा है। 

यूरोपियन यूनियन ने दी 12-15 साल के किशोरों को वैक्सीन की इजाजत

यूरोपियन यूनियन (EU) ने 12 साल से 15 साल तक के किशोरों को भी वैक्सीन लगाने की अनुमति दी है। ईयू की यूरोपियन मेडिकल एजेंसी (Europion Medical Agency) ने 12-15 साल के किशोरों को वैक्सीन की मंजूरी दी है। एजेंसी ने इस उम्रवर्ग के लिए फाइजर या बायोएनटेक की वैक्सीन लगाने की अनुमति दी है। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?