7 नवजातों का मर्डर करने वाली नर्स ने खुद को बताया शैतान, जानें कौन है वो NRI डॉ. जिसने किया एक्सपोज

Published : Aug 19, 2023, 09:32 AM ISTUpdated : Aug 19, 2023, 07:05 PM IST
British Nurse Lucy Letby

सार

ब्रिटेन की लुसी लेटबी (British Nurse Lucy Letby) नाम की नर्स ने एक साल में सात नवजात बच्चों की हत्या कर दी। उसने छह और बच्चों की जान लेने की कोशिश की। भारतीय मूल के डॉक्टर रवि जयराम ने उसे पकड़वाने में अहम रोल निभाया।

लंदन। ब्रिटेन में एक नर्स (British Nurse Lucy Letby) ने एक साल में सात नवजातों की हत्या कर दी। उसने कई और नवजात बच्चों को मारने की कोशिश की। इस हत्यारन नर्स को भारतीय मूल के डॉक्टर के चलते पकड़ा जा सका। नर्स ने अपने नोट में लिखा- ' मैं शैतान हूं'।

भारतीय मूल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि जयराम ने नर्स को पकड़वाया। कोर्ट ने उसे सात बच्चों की हत्या के लिए दोषी करार दिया है। डॉक्टर जयराम चेस्टर में काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल में काम करते हैं। इसी हॉस्पिटल में लुसी लेटबी नाम की नर्स काम करती थी। उसने नवजात बच्चों की हत्याएं की।

33 साल की लुसी लेटबी को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट की जूरी ने सात नवजात बच्चों की हत्या और छह बच्चों की हत्या की कोशिश के मामले में दोषी करार दिया है। उसे सोमवार को सजा सुनाई जाएगी। डॉ. जयराम ने कोर्ट के फैसले के बाद एक स्थानीय न्यूज चैनल को बताया कि अगर पुलिस वक्त रहते एक्सन में आती तो चार-पांच बच्चों की जान बचाई जा सकती थी।

2015 में लेटबी ने की थी बच्चों की हत्याएं

डॉ जयराम ने बताया कि लेटबी ने बच्चों की हत्याएं 2015 में की गई। हॉस्पिटल में तीन शिशुओं की मौत के बाद उन्होंने इसके बारे में हॉस्पिटल प्रशासन को अलर्ट किया था। इसके बाद कुछ और बच्चे मारे गए। इन घटनाओं को लेकर डॉ जयराम ने हॉस्पिटल के अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं। अप्रैल 2017 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ट्रस्ट ने डॉक्टर जयराम को पुलिस अधिकारी से मिलने की अनुमति दी।

डॉ. जयराम ने कहा कि 10 मिनट से भी कम समय तक हमारी बात सुनने के बाद पुलिस को एहसास हुआ कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिससे लेटबी की गिरफ्तारी हो सकी।

खून में हवा भरने और इंसुलिन इंजेक्शन लगाने जैसे तरीकों से नर्स ने की बच्चों की हत्या 

यूके की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि लेटबी ने 2015 और 2016 के बीच काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल के नवजात वार्ड में कुल 13 बच्चों पर हमला किया। उसने कई तरीकों का इस्तेमाल कर बच्चों को मारा। लेटबी ने नवजात बच्चों की हत्या के लिए खून में हवा भरने, इंसुलिन का इंजेक्शन लगाने, पेट में गैस भरने और जबरदस्ती दूध या तरल पदार्थ अधिक मात्रा में खिलाने जैसे तरीके अपनाए। उसने बच्चों को इतनी सफाई से मारा कि किसी को उसपर शक नहीं हो। बच्चों की हत्या के बाद वह अपने सहकर्मियों से कहती थी की मौत प्राकृतिक कारण से हुई है। लेटबी को पहली बार जुलाई 2018 में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के वक्त उसके घर से हॉस्पिटल के पेपर मिले थे। एक पेपर पर उसने लिखा था "I Am Evil" (मैं शैतान हूं)।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?
सुनामी और भूकंप में भी अडिग जापान, हर पर्यटक को पता होनी चाहिए ये बातें