इजराइल वार रूम पोस्ट ने पाकिस्तान को किया एक्सपोज, 'PAK सरकार के पैसे से कश्मीर के भारतीय क्षेत्र गई थी इल्हान उमर'

Published : Aug 18, 2023, 10:51 AM ISTUpdated : Aug 18, 2023, 11:09 AM IST
ilhan omar

सार

इजराइल वार रूम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि सोमाली-अमेरिकी नेता इल्हान उमर ने पाकिस्तानी सरकार की मदद से कश्मीर के भारतीय क्षेत्र का दौरा किया था। 

Israel WarRoom Post. इजराइल वार रूम पोस्ट ने खुलासा किया है कि विभिन्न मंचों पर भारत का विरोध करने वाली सोमाली-अमेरिकी राजनेता इल्हान उमर ने पाकिस्तानी सरकार के पैसे से कश्मीर के भारतीय क्षेत्र का दौरा किया था। इजराइली वार रूम ने सोशल मीडिया पर नए फानांसियल डिस्कलोजर के माध्यम से इल्हान उमर की गतिविधियों का खुलासा किया है।

क्या कहता है इजराइल वार रूम का पोस्ट

इजराइल वार रूम के पोस्ट में कहा गया है कि यहूदी स्टेट में लोकतंत्र का समर्थन करने वालों पर लगातार हमले करने वाली इल्हान उमर ने पिछले साल कतर में हुए फीफा वर्ल्डकप की मुफ्त यात्रा की थी। इस्लामिक देशों की मदद से इल्हान उमर ऐसा लगातार करती रही हैं। पोस्ट में आगे कहा गया है कि पाकिस्तानी सरकार के वित्तीय मदद से इल्हान उमर ने कश्मीर के भारतीय क्षेत्र का भी दौरा किया था। पाकिस्तानी आतंकवादी लगातार हिंदू और क्रिश्चियन अल्पसंख्यकों पर जुल्म करते हैं। पाकिस्तान की सरकार के बारे में सभी जानते हैं कि वे पाकिस्तान के इस्लामिक आतंकवादियों की हमेशा मदद करते हैं।

 

 

पाकिस्तानी एजेंट के तौर पर काम करती हैं इल्हान उमर

इजराइल वार रूम के पोस्ट पर एक यूजर ने यह भी कमेंट किया है कि इल्हान उमर इसी वजह से अक्सर पाकिस्तानी एजेंट के तौर पर काम करती हुई दिखती हैं। हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे पर भी उमर ने कुछ पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ मिलकर भारत की छवि खराब करने की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो पाईं। तब उमर ने भारतीय पीएम के दौरे का बॉयकाट करने की कोशिश की थी लेकिन उनकी कोई चाल कामयाब नहीं हुई।

अप्रैल 2022 में किया था कश्मीर का दौरा

रिपोर्ट्स के अनुसार अप्रैल 2022 में इल्हान उमर ने कश्मीर का दौरा किया था। तब भारतीय विदेश मंत्रालय ने उनके दौरे की निंदा की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि यह यात्रा उनकी संकीर्ण मानसिकता और राजनीति को दर्शाता है।

कौन हैं इल्हान उमर

इल्हान उमर सोमाली-अमेरिकी नेता हैं, जिन्होंने 2019 में अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य के तौर पर शपथ ली। वे अमेरिकी कांग्रेस के लिए चुनी गई दो मुस्लिम-अमेरिकी महिलाओं में से एक हैं। वे कांग्रेस का सदस्य बनने वाली पहली अफ्रीकी शरणार्थी भी हैं। लेकिन इल्हान उमर अक्सर अपने विरोधी बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं। कई इस्लामिक देश इल्हान उमर का समर्थन करते हैं।

यह भी पढ़ें

दिवालिया कैसे हो गई चीन की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी, US कोर्ट में फाइल किया केस

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?
सुनामी और भूकंप में भी अडिग जापान, हर पर्यटक को पता होनी चाहिए ये बातें