कौन हैं अनवर उल हक काकर? जानें पाकिस्तान के केयर टेकर प्रधानमंत्री से जुड़े 5 फैक्ट्स

Published : Aug 18, 2023, 08:55 AM ISTUpdated : Aug 18, 2023, 11:50 AM IST
pak pm anwar

सार

पाकिस्तान में अनवर उल हक काकर को नया केयर टेकर प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। जल्द ही पाकिस्तान में चुनाव भी होने वाले हैं, ऐसे में केयर टेकर प्राइम मिनिस्टर के सामने बड़ी चुनौती है।

Who is Anwar Ul Haq Kakar. पाकिस्तान के अनवर उल हक काकर को केयर टेकर प्रधानमंत्री बनाया गया है। ऐसे में यह जिज्ञासा बढ़ जाती है कि आखिर अनवर उल हक काकर कौन हैं, जिन्हें पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि काकर पॉलिटिकल साइंस एंड सोशियोलॉजी में मास्टर डिग्री होल्डर हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ बलूचिस्तान से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। आइए जानते हैं अनवर उल हक काकर से जुड़े 5 फैक्ट्स...

  1. बलूचिस्तान के कानूनविद अनवर उल हक काकर 2018 में पहली बार सीनेट के लिए चुने गए। उच्च सदन नें चुने जाने से पहले वे प्रोविंसियल सरकार के प्रवक्ता के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
  2. काकर का जन्म बलूचिस्तान के किला सैफुल्ला जिले में मुस्लिम बाग एरिया में 1971 में हुआ था।
  3. अनवर उल हक काकर बलूचिस्तान आवामी पार्टी के सदस्य हैं। यह पार्टी पाकिस्तान में काफी पावरफुल मानी जाती है।
  4. अनवर उल हक काकर पाकिस्तान के 8वें अंतरिम प्रधानमंत्री बने हैं। उनकी देखरेख में ही पाकिस्तान में चुनाव होंगे।
  5. काकर ने अपने करियर की शुरूआत एक टीचर के तौर पर की थी। उन्होंन बलूचिस्तान यूनिवर्सिटी से ही पॉलिटिकल साइंस एंड सोशियोलॉजी में मास्टर डिग्री हासिल की है।

पाकिस्तान में आतंकी की पत्नी बनी मंत्री

पाकिस्तान की नई अंतरिम सरकार में आतंकवादी यासी की पत्नी मुशाल हुसैन को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। मुशाल को मानवाधिक मामलों को संभालेंगी। मुशाल मानवाधिकार मामलों पर पीएम की विशेष सहायक के तौर पर काम करेंगी।

90 दिनों में पाकिस्तान में चुनाव की जिम्मेदारी

अनवर उस हक काकर के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि उन्हें निचले सदन के भंग होने के बाद 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने हैं। इमरान खान की पार्टी पीटीआई चुनाव में हिस्सा लेगी लेकिन खुद इमरान खान जेल में होने की वजह से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इमरान खान के बारे में रिपोर्ट है कि वे अगले 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

यह भी पढ़ें

Evergrande Crisis: चीन की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी ने खुद को बताया दिवालिया, US कोर्ट में फाइल किया केस

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?