मलेशिया में चार्टर प्लेन भीड़-भाड़ वाले इलाके में क्रैश, कम से कम 10 लोगों की मौत

Published : Aug 17, 2023, 07:08 PM ISTUpdated : Aug 18, 2023, 12:27 AM IST
plane crash

सार

हादसे से कुछ देर पहले प्लेन का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया। यह हाईवे पर लैंड करने लगा, उसी दौरान एक कार और एक बाइक से टकरा गया।

Malaysia Private plane crash: मलेशिया में प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया है। भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुए क्रैश में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। हादसा लैंडिंग के दौरान हुआ। एलमिना टाउनशिप के नजदीक हुए हादसा में दो क्रू मेंबर और छह पैसेंजर्स भी मरने वालों में शामिल हैं। हादसे से कुछ देर पहले प्लेन का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया। यह हाईवे पर लैंड करने लगा, उसी दौरान एक कार और एक बाइक से टकरा गया। एविएशन अथॉरिटी ने क्रैश के जांच का आदेश दिया है। 

कार सवार और बाइकर्स भी मारे गए

मलेशिया में गुरुवार को हुए चार्टर प्लेन क्रैश में दस लोगों की जान गई है। एलमिना टाउनशिप के पास हुए इस हादसा में क्रू मेंबर्स और पैसेंजर्स के अलावा सड़क से गुजर रहे लोग भी मारे गए हैं। एक्सप्रेसवे पर जिस वक्त चार्टर प्लेन क्रैश हुआ इसकी चपेट में आने से एक कार में बैठे दो लोग, एक बाइकर की मौत हो गई। इसके अलावा प्लेन में सवार दो क्रू मेंबर्स और छह पैसेंजर्स की भी जान चली गई है।

एटीसी से संपर्क टूटा और हादसा

दरअसल, हादसे से कुछ देर पहले चार्टर प्लेन का एटीसी यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया। इसके बाद यह हाईवे पर लैंड करने लगा। लैंडिंग के दौरान एक कार और एक बाइक से टकरा गया। सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक प्राइवेट जेट ने हॉलिडे आईलैंड से कुआलालम्पुर के नजदीक अब्दुल अजीज शाह एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी।

चार्टर प्लेन क्रैश की होगी जांच

मलेशिया के सिविल एविएशन द्वारा चार्टर प्लेन हादसा का जांच कराया जाएगा। इसके लिए जांच कमेटी गठित की जाएगी। इन्वेस्टिंगेशन के बाद अगर किसी की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की हो सकती है। हालांकि, प्रथम दृष्टया यह प्लेन क्रैश टेक्निकल वजहों से होना प्रतीत हो रहा है। 

यह भी पढ़ें:

मुशाल मलिक: आतंकवादी की पत्नी, पाकिस्तान में मंत्री

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?