मलेशिया में चार्टर प्लेन भीड़-भाड़ वाले इलाके में क्रैश, कम से कम 10 लोगों की मौत

हादसे से कुछ देर पहले प्लेन का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया। यह हाईवे पर लैंड करने लगा, उसी दौरान एक कार और एक बाइक से टकरा गया।

Malaysia Private plane crash: मलेशिया में प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया है। भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुए क्रैश में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। हादसा लैंडिंग के दौरान हुआ। एलमिना टाउनशिप के नजदीक हुए हादसा में दो क्रू मेंबर और छह पैसेंजर्स भी मरने वालों में शामिल हैं। हादसे से कुछ देर पहले प्लेन का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया। यह हाईवे पर लैंड करने लगा, उसी दौरान एक कार और एक बाइक से टकरा गया। एविएशन अथॉरिटी ने क्रैश के जांच का आदेश दिया है। 

कार सवार और बाइकर्स भी मारे गए

Latest Videos

मलेशिया में गुरुवार को हुए चार्टर प्लेन क्रैश में दस लोगों की जान गई है। एलमिना टाउनशिप के पास हुए इस हादसा में क्रू मेंबर्स और पैसेंजर्स के अलावा सड़क से गुजर रहे लोग भी मारे गए हैं। एक्सप्रेसवे पर जिस वक्त चार्टर प्लेन क्रैश हुआ इसकी चपेट में आने से एक कार में बैठे दो लोग, एक बाइकर की मौत हो गई। इसके अलावा प्लेन में सवार दो क्रू मेंबर्स और छह पैसेंजर्स की भी जान चली गई है।

एटीसी से संपर्क टूटा और हादसा

दरअसल, हादसे से कुछ देर पहले चार्टर प्लेन का एटीसी यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया। इसके बाद यह हाईवे पर लैंड करने लगा। लैंडिंग के दौरान एक कार और एक बाइक से टकरा गया। सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक प्राइवेट जेट ने हॉलिडे आईलैंड से कुआलालम्पुर के नजदीक अब्दुल अजीज शाह एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी।

चार्टर प्लेन क्रैश की होगी जांच

मलेशिया के सिविल एविएशन द्वारा चार्टर प्लेन हादसा का जांच कराया जाएगा। इसके लिए जांच कमेटी गठित की जाएगी। इन्वेस्टिंगेशन के बाद अगर किसी की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की हो सकती है। हालांकि, प्रथम दृष्टया यह प्लेन क्रैश टेक्निकल वजहों से होना प्रतीत हो रहा है। 

यह भी पढ़ें:

मुशाल मलिक: आतंकवादी की पत्नी, पाकिस्तान में मंत्री

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार