ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने भारत दौरा किया रद्द, मोदी को फोन कर दी जानकारी, रिपब्लिक डे पर मुख्य अतिथि थे

 ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने भारत दौरा रद्द कर दिया। उन्हें गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आना था। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ब्रिटिश पीएम ने कोरोना के चलते अपना दौरा रद्द कर दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2021 12:16 PM IST / Updated: Jan 05 2021, 07:17 PM IST

लंदन. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने भारत दौरा रद्द कर दिया। उन्हें गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आना था। बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि पिछली रात कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से लॉकडाउन लगाना पड़ा है, इसलिए उनका ऐसे वक्त में ब्रिटेन में रहना जरूरी है।

इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर जॉनसन को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। हालांकि, उनके दौरे पर लगातार संशय बना हुआ था। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ब्रिटिश पीएम ने कोरोना के चलते अपना दौरा रद्द कर दिया है। बोरिस जॉनसन ने कोरोना से निपटने के जरूरी कदम उठाने का हवाला देते हुए ये दौरा रद्द कर दिया। 

 



ब्रिटेन में मिला खतरनाक स्ट्रेन
हाल ही में ब्रिटेन में कोरोना का खतरनाक स्ट्रेन मिला है। इसे पहले से ज्यादा खतरनाक और संक्रमण फैलाने वाला बताया जा रहा है। ब्रिटेन में कोरोना की पहली लहर से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में ब्रिटेन में टियर 4 के प्रतिबंध लगाए गए हैं। इससे पहले बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को कहा, संक्रमण जितनी तेजी से फैल रहा है वह बहुत दुखी करने वाला और चिंताजनक है। उन्होंने कहा, देश के अस्पतालों पर महामारी का सबसे ज्यादा दबाव है।  

ब्रिटेन में मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया है। यहां सरकार ने फरवरी के मध्य तक स्कूल बंद रखने का भी ऐलान किया है। लोगों से अपील की है कि वे घर पर ही रहें। इसके अलावा 4 जनवरी की रात से गैर-जरूरी दुकानों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है।

Share this article
click me!