PAK में यात्रियों से भरी बस आई एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में, 30 लोगों की दर्दनाक मौत

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश करते वक्त एक यात्री बस ट्रेन की चपेट में आ गई। जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 29, 2020 2:43 AM IST / Updated: Feb 29 2020, 08:38 AM IST

कराची. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश करते वक्त एक यात्री बस ट्रेन की चपेट में आ गई। जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई अन्य घायल है। मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक यह जानकारी मिली है.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना सुक्कुर जिले के रोहरी इलाके में घटित हुई है। बताया जा रहा कि कराची से सरगोधा जा रही बस खुली मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी उसी दौरान पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सुक्कुर के आयुक्त शफीक अहमद महेसर ने कहा कि हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। 

जुलाई में भी हुई थी 14 लोगों की मौत 

पिछले साल जुलाई महीने में भी पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में एक दर्दनाक ट्रेन एक्सीडेंट हुआ था। तेज गति से आ रही पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हो गई थी।  इसमें 14 लोगों की मौत थी और 79 जख्मी हो गए थे।
 

Share this article
click me!